आईपीएल 2024 शुरू होने से टीमों में बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं खासकर कप्तानी को लेकर। शुरुआत मुंबई इंडियंस से हुई जिसने टीम को पांच टाइटल जिताने वाले रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर हार्दिक पांड्या को सौंप दी। हार्दिक के गुजरात टाइटंस छोड़ने से उन्हें अपना कप्तान बदलना पड़ा. अब सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपना कप्तान बदल दिया है और पिछले साल टीम के लिए कप्तानी करने वाले खिलाड़ी ऐडेन मारक्रम से कप्तानी छीनकर ये ज़िम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को सौंप दी है.
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में हैदराबाद ने कमिंस को 20.5 करोड़ की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। पैट कमिंस को कप्तान बनाने की वजह शायद ये रही कि कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के साथ-साथ आईसीसी विश्व कप 2023 भी जीतने में सफलता पायी थी. वैसे कमिंस ने कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए भी कप्तानी की है लेकिन वहां फ्रैंचाइज़ी को उनसे निराशा ही हाथ लगी थी एक कप्तान के तौर पर और एक खिलाड़ी के तौर पर भी. केकेआर ने भी उन्हें भारी भरकम रकम देकर बड़ी उम्मीदों के साथ खरीदा था.
सनराइजर्स ने ऑक्शन में जब कमिंस पर बड़ा दांव खेलते हुए उन्हें 20.5 करोड़ की बड़ी रकम देकर टीम में शामिल किया था तभी से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि कमिंस को इतनी बड़ी रकम सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर नहीं मिली होगी, ज़रूर फ्रैंचाइज़ी के दिमाग़ में कप्तानी को लेकर भी विचार होगा. अब सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस कमिंस को कप्तान बनाने जाने पर काफी खुश होंगे क्योंकि बीते कई सीजन से SRH का आईपीएल में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है ऐसे में उन्हें उम्मीद होगी कि ऑस्ट्रेलिया का ये कप्तान अपने देश की तरह उनकी टीम को भी चैंपियन बना सकता है.