Site icon Buziness Bytes Hindi

IPL 2023 का शेड्यूल जारी, पहली भिड़ंत GT vs CSK. फाइनल 28 मई को

ipl

आईपीएल 2023 का शेड्यूल आज जारी हो गया है। आगाज 31 मार्च को मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम एमएस धोनी की CSK के बीच खेला जाएगा। यह ओपनिंग मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। आईपीएल में 10 टीमों के बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे और उसके बाद प्लेऑफ का दौर शुरू होगा, फाइनल मैच भी 28 मई को अहमदाबाद में खेला जायेगा।

18 डबल हैडर मैच

टूर्नामेंट में कुल 74 मैच होंगे जिनमें 18 डबल हेडर होंगे। सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर टीम ग्रुप स्टेज में 14-14 मुकाबले खेलेगी जिनमें 7 मैच होम ग्राउंड में खेलने होंगे, शेष 7 मुकाबले विपक्षी टीम के घर में खेलने होंगे। RCB और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की टीम 2 अप्रैल को बैंगलुरू में आमने-सामने होगी। आईपीएल 2023 का आयोजन अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ समेत कुल 12 शहरों में होगा। आईपीएल 2022 के सीजन में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम पहली बार शामिल की गईं थी, यह उनका दूसरा सीजन है.

दो ग्रुपों में टीम

टीमों को दो ग्रुपों में विभाजित किया गया है. ग्रुप A में मुंबई इंडियंस, KKR, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपर जायंट्स जबकि ग्रुप B में CSK , सनराइजर्स हैदराबाद, RCB , पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स को रखा गया हैं.

schedule
Exit mobile version