Site icon Buziness Bytes Hindi

iPhone 13 mini डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ हो सकता है लॉन्च, तस्वीर हुई लीक


iPhone 13 mini डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ हो सकता है लॉन्च, तस्वीर हुई लीक

Apple का अपकमिंग डिवाइस iPhone 13 mini इन दिनों अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस अगामी स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं। अब आईफोन 13 मिनी के प्रोटोटाइप की फोटो सामने आई है। 

जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, अगामी आईफोन 13 मिनी के प्रोटोटाइप की फोटो सामने आई है। इस तस्वीर में देखें तो डिवाइस का बैक-पैनल दिखाई दे रहा है, जो आईफोन 12 मिनी से मिलता-जुलता है। इस फोन के रियर में दो कैमरे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, कैमरा सेंसर और अन्य फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है।     

ऐप्पल ने अभी तक आईफोन 13 मिनी की लॉन्चिंग, कीमत या फीचर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Read also: महाराष्ट्र: विरार के कोविड अस्पताल में आग लगने से 13 मरीजों की मौत

iPhone 13 mini की संभावित स्पेसिफिकेशन

लीक्स के अनुसार, आईफोन 13 मिनी में 5.42 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 900 x 1850 पिक्सल होगा। इस स्मार्टफोन में 64GB स्टोरेज और दमदार बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा आईफोन 13 मिनी में लेटेस्ट प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। 

Exit mobile version