depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

सोमवार की गिरावट में निवेशकों को 6 लाख करोड़ का नुकसान हुआ

फीचर्डसोमवार की गिरावट में निवेशकों को 6 लाख करोड़ का नुकसान हुआ

Date:

शेयर बाजार में मची तबाही के चलते आज निवेशकों की गाढ़ी कमाई डूब गई। सोमवार को शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते निवेशकों को 6.08 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। आजकी गिरावट के चलते सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6.08 लाख करोड़ रुपए घटकर 442.02 लाख करोड़ रुपए रह गया। आज Sensex 941.88 अंकों की भारी गिरावट के साथ 78,782.24 अंकों पर और Nifty 50 भी 309.00 अंकों की गिरावट के साथ 23,995.35 अंकों पर बंद हुआ।

बाजार के जानकारों का कहना ​​है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अनिश्चितता के चलते यह गिरावट दर्ज की गई। आज की गिरावट 3 अक्टूबर के बाद से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में आज Adani Ports के शेयर सबसे ज्यादा 3.23 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा Reliance Industries के शेयर 2.77 फीसदी, Sun Pharma 2.68 फीसदी, NTPC 2.59 फीसदी, Bajaj Finserv 2.44 फीसदी, Tata Motors 2.31 फीसदी, Axis Bank 2.15 फीसदी, Power Grid 2.08 फीसदी और Titan के शेयर 2.06 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

इसी तरह निफ्टी 50 में शामिल Hero Motocorp के शेयर सबसे ज्यादा 4.25 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा Grasim के शेयर 3.96 फीसदी, Bajaj Auto के शेयर 3.46 फीसदी, BPCL के शेयर 3.05 फीसदी, आयशर मोटर्स के शेयर 2.49 फीसदी, Hindalco के शेयर 2.45 फीसदी, Coal India के शेयर 2.36 फीसदी, ONGC के शेयर 2.34 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

इंडिया ब्लॉक नेतृत्व वाले ममता के बयान पर मचा सियासी हंगामा

हरियाणा और महाराष्ट्र में पश्चिम बंगाल में विपक्ष की...

सिर्फ तीन दिन में 600 करोड़ रूपये की कमाई, फिल्म है या नोट छापने की मशीन

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 भारतीय...

कॉमेडियन सुनील पाल किडनैपिंग केस के तार से मेरठ से जुड़े

स्टैंड अप कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण कांड के...

सीरिया से भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद

दो वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के मुताबिक सीरिया के राष्ट्रपति...