नई दिल्ली। रियल एस्टेट में निवेश को अधिक महत्व दिया जाता है। आम आदमी के लिए छोटा घर खरीदना और उसके कुछ साल बाद बेच देना मुनाफे का सौदा होता है। आज के दौर में ये चलन काफी बढ़ गया है। रियल एस्टेट में निवेश करने से पैसे तो सुरक्षित रहते हैं, साथ ही रिटर्न काफी अधिक मिलता है।
यही वजह से पारम्परिक निवेश के लिए रियल एस्टेट को काफी अधिक महत्व दिया जाता है। हालांकि इसमें निवेश के लिए काफी अधिक रुपए की जरूरत होती है। जिसकी वजह से अधिकतर निवेशक इसमें निवेश नहीं कर पाते हैं। आज रियल एस्टेट में अब रुपए निवेश का एक ऐसा टूल भी है जिसके द्वारा काफी कम पैसों में रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं।
रियल एस्टेट में निवेश के लिए एक खास ट्रस्ट होता है। जिसको REIT यानी कि रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट, कहते हैं जिसमें 500 रुपए से निवेश की शुरूआत कर सकते हैं। ये ऐसी कम्पनियां होती हैं जिनके पास कई सारे रियल एस्टेट की संपत्ति होती हैं। जिसे वो किराए पर देते हैं। इन संपत्ति में मॉल, ऑफिस स्पेस, इवेंट हॉल आदि कई तरीके की संपत्ति होती हैं।
REIT में निवेश करने से पैसे इन कम्पनियों में लगाए जाते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि इनके संपत्ति पर मिलने वाली कुल रकम का 90% हिस्सा शेयर धारकों को लाभ के रूप में उनके द्वारा खरीदे गए यूनिट के आधार पर डिविडेंट के रूप में दिया जाता है। इस तरह इस टूल में निवेश काफी ज्यादा अच्छा लाभ दे सकता है। रियल एस्टेट में निवेश करने वाले अधिकांश लोग इन टूल्स का उपयोग कर सैकड़े से हजार और हजार से लाखों तक कमा रहे हैं।
कम रुपए में ऐसे करें रियल एस्टेट में इंवेस्टमेंट, मिलेगा जबरदस्त मुनाफा
Date: