depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Turkey: इस्तांबुल के इस्तिकलाल एवेन्यू के पास धमाका, चार लोगों की मौत, कई दर्जन घायल

इंटरनेशनलTurkey: इस्तांबुल के इस्तिकलाल एवेन्यू के पास धमाका, चार लोगों की मौत,...

Date:

तुर्की के शहर इस्तांबुल की एक व्यस्त सड़क पर पर हुए तेज धमाके में 4 लोगों की मौत की खबर आ रही है वहीँ इस धमाके में कई दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. धमाका इस्तांबुल की व्यस्तम सड़क, जहाँ पर पैदल चलने वालों की संख्या ज़्यादा रहती है वहां पर विस्फोट हुआ, इस इलाके को इस्तिकलाल एवेन्यू कहते हैं. विस्फोट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फ़ौरन राहत कार्य शुरू किया और घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

विस्फोट के कारणों का पता नहीं
इस्तांबुल के गवर्नर अली येरलिकया के ट्वीट के मुताबिक धमाका शाम लगभग 4:20 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि धमाके में अबतक 4 लोगों की मौत की खबर है जबकि 40 लोग जख्मी हैं. उन्होंने बताया कि अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है और न ही किसी ने अभी तक इन घटना की ज़िम्मेदारी ली है है. बताया जा रहा है कि धमाके के समय मौके पर काफी तादाद में लोग मौजूद थे. धमाका की वजह जाने के लिए जांच में पुलिस जुट गयी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो वायरल हैं, इनमें देखा जा सकता है कि घटनास्थल पर किस तरह लोग बिखरे पड़े हैं, चारो तरफ अफरा तफरी मची हुई है.

किसी भी संगठन ने नहीं ली ज़िम्मेदारी
इन वीडियो में दिख रहा है कि पहले आग की लपटें निकलीं इसके बाद जोर का धमाका हुआ. धमाके के बाद वहां से गुज़र रहे लोग बदहवासी में भागने लगे. घटना के बाद इलाके में दुकानों को बंद कर दिया गया है. दरअसल इस्तिकलाल एवेन्यू स्थानीय लोगों और सैलानियों में बड़ा लोकप्रिय इलाका है. यहां पर हमेशा भीड़ रहती है. इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली हैं हालाँकि 2015 से 2017 के बीच हुए कई विस्फोटों का संबंध इस्लामिक स्टेट और कुर्दिश समूहों से बताया गया था.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

साल्ट की नमकीन पारी ने लखनऊ को अदब से हराया

आईपीएल के 28 वें मैच में जो आज कोलकाता...

भारत में इतने लाख की हो सकती है टेस्ला की इंट्री लेवल कार

टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क इस महीने के...

जोमैटो संग अब लीजिये पार्टी का आनंद, एकसाथ 50 लोगों का खाना

फूड डिलीवरी कंपनी Zomato की ओर से मंगलवार को...

प्रधानमंत्री ने असम के चुनावी दौरे को राम रंग में रंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज असम के चुनावी दौरे पर...