Pakistan : पाकिस्तान पंजाब प्रांत स्थित मियांवली में सेना के एयरबेस पर शनिवार सुबह आतंकी हमला हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ आतंकी अल-सुबह सीढ़ी लगाकर और तार काटकर एयरबेस की दीवार फांद गए। आतंकी घटना से जुड़ी जो तस्वीरें सामने आई हैं। उनमें एयरबेस में भीषण गोलीबारी और बमबारी के बाद आग लगी दिखाई जा रही है। हालांकि, इन वीडियो की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
एयरबेस पर छह आतंकियों ने हमला किया
जानकारी के मुताबिक, एयरबेस पर छह आतंकियों ने हमला किया है। इनमें से तीन आतंकियों को पाकिस्तानी सेना ने मार गिराया है। हालांकि, तीन आतंकी अभी एयर बेस पर छिपे हुए हैं। आतंकी हमले में एयरक्राफ्ट के फ्यूलिंग टैंक ध्वस्त हो गए। इससे आसपास के इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है। पाकिस्तानी सेना ने पूरा एयरबेस घेर लिया है।
ड्रोन से एयरबेस पर आतंकी की तलाश
ड्रोन से एयरबेस पर आतंकी की तलाश की जा रही है। पाकिस्तान सेना के साथ पाकिस्तान एयरफोर्स भी अलर्ट है। बता दें कि पाकिस्तान में 24 घंटे के भीतर दूसरा आतंकी हमला है। इससे पहले पाकिस्तानी सेना के ट्रक को आतंकियों ने निशाना बनाया था। जिसमें 10 से अधिक पाकिस्तानी सैनिकों की जान चली गई थी।
हमले को लेकर चेतावनी जारी
बताया जाता है कि हमले में तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) संगठन के कई आत्मघाती हमलावर शामिल हैं। आतंकी संगठन के प्रवक्ता मुल्ला मोहम्मद कासिम ने हमले को लेकर चेतावनी भी जारी की है। पाकिस्तान में आतंकी हमले लगातार बढ़ते जा रही हैं। आतंकी हमलों के बीच पाकिस्तान में आम चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान में आम चुनाव शांतिपूर्वक निपटाना काफी चुनाती पूर्ण होगा।