depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

US Plane Crash: अमेरिका में विमान दुर्घटनाग्रस्त; सीनेटर, पत्नी और दो बच्चों की मौत

इंटरनेशनलUS Plane Crash: अमेरिका में विमान दुर्घटनाग्रस्त; सीनेटर, पत्नी और दो बच्चों...

Date:

US Plane Crash: अमेरिका के पूर्वी यूटा में विमान दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा मोआब के बाहरी इलाके में हुआ। रिपोर्ट के अनुसार विमान दुर्घटना में उत्तरी डकोटा के राज्य सिनेटर डौग लार्सन, उनकी पत्नी और उनके दो छोटे बच्चों की मौत हुई है।
डौग लार्सन की मौत की पुष्टि ईमेल में की गई। जिसे सीनेट में रिपब्लिकन नेता डेविड हॉग ने साथी सीनेटर्स को भेजा था। वरिष्ट अधिकारियों ने बयान में कहा कि मोआब से 15 मील (24 किलोमीटर) उत्तर में कैन्यनलैंड्स एयरफील्ड से उड़ान भरने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। शेरिफ कार्यालय ने कहा कि विमान में सवार चार लोग मारे गए।

विमान दुर्घटना में मरने वाले लॉर्सन कौन

बता दें कि विमान दुर्घटना में मरने वाले लार्सन रिपब्लिकन और नॉर्थ डकोटा नेशनल गार्ड में लेफ्टिनेंट कर्नल रह चुके हैं। वह और उनकी पत्नी एमी व्यवसाय से जुड़े थे। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि सिंगल-इंजन पाइपर विमान दुर्घटना की जांच की जा रही है। अतिरिक्त जानकारी मांगने के लिए शेरिफ अधिकारियों के पास फोन किया गया है। लेकिन इसका कोई जवाब नहीं मिला था।
दरअसल, मोआब आंर्चेस और कैन्यनलैंड्स राष्ट्रीय उद्यानों के पास एक पर्यटन-केंद्रित समुदाय है।

लेक प्लासिड में विमान क्रैश

वहीं न्यूयॉर्क के लेक प्लासिड में विमान क्रैश हुआ है। जिसके चलते पूर्व एनएफएल खिलाड़ी रस फ्रांसिस सहित दो लोगों की जान चली गई है। 70 वर्षीय फ्रांसिस और 63 वर्षीय रिचर्ड मैकस्पैडेन ने सेसना 177 विमान में लेक प्लासिड हवाई अड्डे से उड़ान भरी। फ्रांसिस लेक प्लासिड एयरवेज अध्यक्ष थे। जिनके चार्टर प्लेन चलते हैं। एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार लगभग 50 साल तक पायलट रहे थे। वो हवाई में एक चार्टर प्लेन सेवा चला चुके थे। मैकस्पैडेन एयरक्राफ्ट ओनर्स एंड पायलट्स एसोसिएशन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे। संगठन ने कहा वह अमेरिकी वायु सेना थंडरबर्ड्स कमांडर के रूप में काम कर चुके हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related