लंदन। हीथ्रो हवाई अड्डे से परमाणु बम बनाने में उपयोग होने वाला यूरेनियम बरामद होने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद कई देशों की जांच एजेंसियां अलर्ट हैं। दावा किया जा रहा है कि यूरेनियम का पैकेट पाकिस्तान से ओमान होते हुए ब्रिटेन पहुंचाया गया है। जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने जांच के दौरान पकड़ा है। इसके बाद आतंकवाद रोधी जांच शुरू हो गई है।
रिपोर्ट में कहा है कि पैकेट पर ब्रिटेन में ईरान से जुड़ी फर्म का पता है। संदेह है कि यह पैकेट पाकिस्तान में तैयार किया गया, जो ओमान से यहां तक पहुंचा। अभी तक साफ नहीं हुआ कि पैकेट ब्रिटेन किसे भेजा गया था।
खतरनाक होता है यूरेनियम
दरअसल, यूरेनियम परमाणु ऊर्जा उत्पादन के लिए उपयोग में आता है। यह काफी खतरनाक होता है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि हवाई अड्डे पर कम मात्रा में यूरेनियम बरामद हुआ है। जिससे यात्रियों को कोई खतरा नहीं। रिपोर्ट में कहा कि यूरेनियम ‘हथियार-ग्रेड’ नहीं और इसलिए थर्मो-परमाणु हथियार बनाने के लिए इसका उपयोग नहीं किया जा सकता था।
29 दिसंबर को मिला था पैकेट
रिपोर्ट में कहा है कि यूरेनियम का पैकेट 29 दिसंबर 2022 को हीथ्रो हवाई अड्डे पर मिला था। हीथ्रो पर मेट काउंटर टेररिज्म कमांड के अधिकारियों से संपर्क किया था। कमांडर रिचर्ड स्मिथ ने बताया कि यूरेनियम की मात्रा बहुत कम और इससे जनता को कोई खतरा नहीं है।