depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Israel Hamas War: गाजा में इस्राइल का भीषण हवाई हमला, हमास के ठिकानों पर धावा

इंटरनेशनलIsrael Hamas War: गाजा में इस्राइल का भीषण हवाई हमला, हमास के...

Date:

Israel Hamas War Updates: इस्राइल ने टैंकों व सैन्य टुकड़ियों के साथ रात गाजा में हमास के ठिकानों पर भीषण हवाई और सीमित जमीनी हमला किया। इस्राइली सेना के प्रवक्ता के अनुसार, हमले में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया हैं। इसे बड़े पैमाने पर अब जमीनी हमला शुरू करने की तैयारी के रूप में माना जा रहा है।

हमास के 250 ठिकानों को निशाना बनाया

जमीनी हमले के साथ इस्राइली वायुसेना ने हमास के 250 ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें छोटे बच्चों के स्कूल और मस्जिद के बीच स्थित रॉकेट लॉन्चर साइट भी है। इस्राइल ने कहा रॉकेट लॉन्चर साइट इसका एक सबूत है कि हमास नागरिक ठिकानों का इस्तेमाल आतंकी उद्देश्य के लिए कर रहा है। इसके जरिए इस्राइल को निशाना बनाया जा रहा था। इस्राइल ने टैंकों व सैन्य टुकड़ियों के साथ रात गाजा में हमास के ठिकानों पर सीमित जमीनी हमला किया। इस्राइली सेना के प्रवक्ता के अनुसार, आतंकी ठिकाने निशाना बनाए गए हैं।

इस्राइली सेना ने घंटों तक डाले छापे

इस्राइल-हमास के बीच गाजा पट्टी में संघर्ष के बीच 20वें दिन इस्राइली सेना ने उत्तरी गाजा में जमीनी हमला किया। इस्राइली सेना ने कहा कि शत्रु के इलाके में घुसने से पहले सैनिकों ने गाजा में घंटों तक जमीनी छापेमारी की। जमीनी हमले से पहले टैंकों व पैदल सेना टुकड़ी ने हमास नियंत्रित गाजा में छापे मारे।

दो सप्ताह तक विनाशकारी हवाई हमलों के बाद इस्राइली सेना ने संभावित जमीनी हमलों के मद्देनजर ‘युद्धक्षेत्र तैयार करने’ के लिए आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई। जब संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि गाजा पट्टी में ईंधन खत्म होने की कगार पर है और उसे क्षेत्र में राहत प्रयास को रोकने को मजबूर होना पड़ेगा। दक्षिणी इस्राइल में खूनी तांडव के बाद से ये क्षेत्र पूरी तरह नाकाबंदी घेरे में है। यूएन ने आशंका जताई कि अगर हमास के खात्मे को इस्राइल ने जमीनी हमले शुरू किए तो गाजा में मृतक संख्या और बढ़ सकती है।

इस्राइल सैनिकों ने बंधकों को छुड़ाया

इस्राइल-हमास युद्ध के दौरान इस्राइली वायुसेना ने वीडियो जारी कर बंधकों को छुड़ाए जाने का दावा किया। वीडियो में दिख रहा है कि सैनिक कुछ बंधकों को छुड़ाकर लाते दिखाई दे रहे हैं। आईडीएफ का दावा है कि ऑपरेशन दक्षिणी इस्राइल सीमा के पास किबुत्ज बेरी में किया गया है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related