depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

ट्रम्प सहित 48 अमेरिकी अधिकारियों के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस

इंटरनेशनलट्रम्प सहित 48 अमेरिकी अधिकारियों के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस

Date:


ट्रम्प सहित 48 अमेरिकी अधिकारियों के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस

तेहरान: ईरान ने एकबार फिर इंटरपोल से मांग की है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प सहित 48 अमरीकी अधिकारियों को गिरफ़तार किया जाए।

ईरान की न्यायपालिका के प्रवक्ता ग़ुलाम हुसैन इसमाईली ने मंगलवार को एक प्रेस कान्फ़्रेन्स में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संस्था इंटरपोल से मांग की गई है कि वह ट्रम्प और 47 अमरीकी अधिकारियों को गिरफ़तार करे जिनका पिछले साल क़ुद्स फ़ोर्स के कमांडर जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या में रोल रहा है।

इसमाईली ने बताया कि यह अपराध अंजाम देने वालों को सज़ा दिलवाने के लिए ईरान पूरी गंभीरता से कोशिश कर रहा है।

3 जनवरी 2020 को अमरीकी ड्रोन विमान से मिसाइल हमला करके जनरल क़ासिम सुलैमानी, इराक़ की हश्दुश्शअबी नामक फ़ोर्स के कमांडर अबू महदी अलमुहंदिस और उनके साथियों को बग़दाद एयरपोर्ट के क़रीब शहीद कर दिया गया था।

संयुक्त राष्ट्र संघ की स्पेशल रिपोर्टर एगनेस कालामार्ड ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह हत्या ग़ैर क़ानूनी थी।

यह दूसरी बार है कि ईरान ने इंटरपोल से ट्रम्प और दर्जनों अमरीकी अधिकारियों के ख़िलाफ़ रेड कार्नर नोटिस जारी करवाया है।

गत वर्ष जून महीने में भी इसी प्रकार का नोटिस जारी किया जा चुका है। ईरान ने कहा है कि जनरल क़ासिम सुलैमानी के हत्यारों से इंतेक़ाम ज़रूर लिया जाएगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

माया की माया: हाथी दौड़ेगा या पड़ा रहेगा

अमित बिश्नोईबसपा सुप्रीम मायावती को प्रयोग करने वाली नेताओं...

रात्रि 11.15 मिनट से शुरू होगा होलिका दहन, बनेंगे कई शुभ योग

भद्रा का साया, एक घंटे ही रहेगा महूर्त इस वर्ष...

ओम बिरला के खिलाफ कांग्रेस ने भाजपा बागी को मैदान में उतारा

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए आज अपनी...

गिरावट में खुलकर चढ़ा बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार...