El Salvador: अमेरिकी के मध्य में स्थित अल सल्वाडोर देश में एक हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। हादसा एक फुटबॉल मैच के दौरान हुआ। जहां मैच में भगदड़ मच गई। जिसमें दम घुटने से नौ लोगों की जान गई है। अल सल्वाडोर नेशनल सिविल पुलिस ने घटना की जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि फुटबाल मैच देखने के लिए स्टेडियम में लोग घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान जबरदस्त भगदड़ मच गई।
अल सल्वाडोर की पसंदीदा टीमों के बीच था मुकाबला
मिली जानकारी के अनुसार, अल सल्वाडोर की स्थानीय फुटबाल टीमों एलियांजा और एफएएस के बीच मैच था। दोनों टीमें अल-सल्वाडोर की सबसे पसंदीदा टीमों में हैं। यही कारण रहा कि फुटबाल मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने स्टेडियम में जबरन घुसने की कोशिश की। जिसकी वजह से मैदान में भगदड़ मच गई। जिसमें दम घुटने के कारण नौ लोगों की मौत हो गई। भगदड़ में घायलों की संख्या 500 से अधिक बताई जा रही है। जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जाता है कि जिस समय हादसा हुआ। उस दौरान मैच शुरू हो चुका था। हादसा फुटबॉल मैच शुरू होने के 15 मिनट बाद हुआ। जिसकी वजह से फुटबाल मैच को रद्द करना पड़ा। सल्वाडोर के स्वास्थ्य मंत्री फ्रांसिस्को अलबी ने जानकारी दी है कि स्टेडियम के बाहर आपातकालीन टीमों और पुलिस को तैनात किया गया है। स्टेडियम के बाहर एंबुलेंस लगाई गई हैं, जिनसे घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।