Site icon Buziness Bytes Hindi

Intel का ये नया चिपसेट AI टेक्नोलॉजी पर करेगा काम, जाने इसकी डिटेल्स!

Intel

टेक डेस्क। Intel जल्द ही ऐसे चिप को पेश करेगी, जो AI टेक्नोलॉजी के लिए काम करेगा। बता दे, ये चिपसेट साल 2025 तक पेश किया जाएगा। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंटेल जर्मनी में हुए एक सुपरकम्युटिंग कॉन्फ्ररेंस में इसके बारे में बताया था।

इस चिपसेट में 288GB मेमोरी और 8-bit फ्लोटिंग कम्प्युटेशन का सपोर्ट दिया जा सकता है। ये चिपसेट खासकर चैटजीपीटी जैसी AI टेक्नोलॉजी के लिए तैयार किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दे, Intel का यह फैसला चिपसेट बनाने वाली कॉम्पटीटर कंपनी Nvidia को लेकर भी अहम है। ये नया चिपसेट Nvidia के MI300 चिप के कॉम्पटीटर के रूप में पेश किया जा सकता है।

Intel ने बताया कि Ponte Vecchio पर बेस्ड Argonne National Lab के Aurora supercomputer के लिए शिपमेंट कर लिया है। हालांकि, इंटेल का नया चिपसेट आने में काफी समय है।

AI टेक्नोलॉजी का क्रेज देखते हुए दूसरी टेक कंपनियां भी इस तरह की टेक्नोलॉजी को लाने पर लगी हुई है। ऐसे में इससे जुड़ी सर्विस को लेकर आना मार्किट में कई बदलवा लेकर आएगा।

Exit mobile version