depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

सपाट ओपनिंग के बाद शेयर बाजार में शुरूआती तेज़ी

फीचर्डसपाट ओपनिंग के बाद शेयर बाजार में शुरूआती तेज़ी

Date:

भारतीय शेयर बाजार ने कल की तरह आज भी एक सपाट ओपनिंग की लेकिन कारोबार आगे बढ़ते ही उसमें तेज़ी आ गयी. सुबह 10:45 बजे सेंसेक्स 159 अंको की तेज़ी के साथ 81669 पर ट्रेड कर रहा था वहीँ निफ़्टी में 61 अंकों की उछाल नज़र आ रही थी और वो 24671 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले बाजार ने बिलकुल सपाट ओपनिंग की, कुछ समय के लिए सेंस और निफ़्टी दोनों रंग में गए मगर जल्द ही उनमें हरियाली दिखाई देने लगी. निफ़्टी बैंक छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान करोबाकर करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

NSE पर सबसे ज़्यादा एक्टिविटी वाले शेयरों में HDFC Bank, Reliance, Bajaj Finance, M&M, ICICI Bank, UltraTechCement, Infosys, Axis Bank, TCS और Tata Motors मोटर्स शामिल हैं वही BSE पर सबसे ज़्यादा हलचल UltraTechCement, Reliance, Tata Motors, SBI, Infosys, Infosys, ICICI Bank, Tata Steel और Asian Paints शामिल हैं.

निफ़्टी के टॉप 5 गेनर्स में UltraTechCement, Britannia, Grasim, Nestle और BPCL का नाम है, वहीँ सेंसेक्स के टॉप पांच बढ़ने वाले शेयरों में UltraTechCement, Nestle, Infosys, M&M और Sun Pharma शामिल हैं। इसी तरह निफ्टी के टॉप 5 लूज़र्स में Adani Ports, HCL Tech, ICICI Bank, HUL और Adani Enterpris का नाम है, सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में Adani Ports, ICICI Bank, HCL Tech, HDFC Bank और HUL शामिल हैं.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अमरीका में ट्रम्प 2.0 युग का आग़ाज़, शपथ लेते ही दिखाए कड़े तेवर

वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल में डोनाल्ड ट्रंप ने...

चैंपियंस ट्रॉफी: सवालों के साथ टीम का एलान

अमित बिश्नोईचैंपियंस ट्रॉफी के लिए कल भारतीय टीम की...

454 अंकों की मज़बूती के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

20 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ...