अक्टूबर महीने के पहले ही दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी उपभोक्ताओं को झटका दिया है क्योंकि 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 48.50 रुपये से लेकर 50 रुपये तक बढ़ गई है। इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत अब 1740 रुपये हो गई है।
इंडियन ऑयल के मुताबिक, 1 अक्टूबर 2024 से मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1692.50 रुपये, कोलकाता में 1850.50 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले सितंबर में भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में 39 रुपये का इज़ाफ़ा हुआ था और इसके दाम 1652.50 से 1691.50 रुपये पहुँच गए थे। मंगलवार से कोलकाता में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 48 रुपये महंगा हो गया है। प्रमुख शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो नोएडा में 1,738.50, लखनऊ में 1,861.00, पटना में 1,995.50, रांची में 1,900.00, शिमला में 1,851.50, चंडीगढ़ में 1,760.50, जयपुर में 1,767.50, श्रीनगर में 2,043.00, देहरादून में 1,791.50, गाजियाबाद में ,738.50, फरीदाबाद में 1,740.50, बेंगलुरु में 1,818.00, गुरुग्राम में 1,756.00, भुवनेश्वरमें 1,889.00, भागलपुर में 2,010.50 और कानपुर में 1,762.50 हो गयी है.
हालांकि, कंपनियों ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली में यह पहले की तरह 803 रुपये में मिलता रहेगा। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों पर खाना अब मंहगा हो सकता है क्योंकि इन जगहों पर खास तौर पर कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सितंबर और अगस्त में भी दाम बढ़ाए थे।