depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Dividend: सरकारी कंपनी निवेशकों को देगी 4 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड, ये है रिकॉर्ड डेट

नेशनलDividend: सरकारी कंपनी निवेशकों को देगी 4 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड, ये...

Date:

Dividend News: देश की बड़ी सरकारी कंपनी अपने निवेशकों को 4 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंट देगी। ये तेल कंपनियों में से एक भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) है। बीपीसीएल ने निवेशकों को लाभांश भुगतान करने की घोषणा की है। कंपनी वित्तीय वर्ष 2023 के लिए शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान करेगी। देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) अपने निवेशकों को डिविडेंड देगी। BPCL ने इसका एलान किया है। BPCL ने वित्त वर्ष 2023 के लिए अपने शेयरधारकों को डिविडेंड की घोषणा की है।

BPCL कितना देगी डिविडेंड?

BPCL ने स्टॉक फाइलिंग में बताया कि वित्तवर्ष 2023 के लिए प्रति शेयर 4 रुपए का अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा। BPCL ने अभी तक अपने शेयरधारकों की मंजूरी नहीं ली है। BPCL ने बताया कि 28 अगस्त को होने वाली कंपनी की एजीएम मीटिंग में शेयरधारकों से मंजूरी लेगी। शेयरधारकों की मंजूरी के बाद BPCL कंपनी 30 दिनों के भीतर डिविडेंड बांट देगी।

ये है BPCL की रिकॉर्ड डेट?

डिविडेंड के एलान के साथ ही BPCL कंपनी ने रिकॉर्ड डेट की घोषणा की है। BPCL ने बताया कि 11 अगस्त 2023 रिकॉर्ड डेट है। बता दें कि रिकॉर्ड डेट वह दिन है जिस दिन कंपनी यह पहचान करती है कि डिविडेंड के लिए योग्य शेयरधारक कौन है।

कैसा है BPCL के डिविडेंड का इतिहास?

BPCL ने 18 जून 2001 के बाद से अब तक 38 बार शेयरधारकों के बीच डिविडेंड बांटा है। पिछले एक साल में BPCL ने 6 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड भी बांटा है। BPCLकी डिविडेंड यील्ड 1.59 प्रतिशत है।

2 प्रतिशत से अधिक गिरा BPCL स्टॉक

खबर लिखे जाने तक BPCL का स्टॉक एनएसई पर 8.25 रुपए यानी 2.19 प्रतिशत गिरकर 369.25 पर ट्रेड कर रहा है। बता दें कि BPCL कंपनी के शेयर्स ने इस साल शुरुआत में अभी तक 13.21 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

BPCL क्या है

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) केंद्र सरकार की महारत्न तेल कंपनी है। बाजार में BPCL लॉर्जकैप कंपनी की लिस्ट में शामिल है और BPCL कंपनी का एमकैप 81,631 करोड़ रुपए है। BPCL के आधिकारी वेबसाइट के अनुसार BPCL का लक्ष्य मुंबई, कोच्चि, नुमालीगढ़ और बीना में BPCL रिफाइनरियों के माध्यम से 40 एमएमटी से अधिक संयुक्त रिफाइनिंग क्षमता के साथ देश में ऊर्जा जरूरतों को पूरा करना है।
BPCL की स्थापना 1952 में हुई थी। जो भारत में पेट्रोलियम क्षेत्र की अव्वल दर्जें की कंपनी में एक है। कंपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस को तेल उपलब्ध कराती है। भारत में BPCL की refineries केरल, महाराष्ट्र, असम और MP में हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related