टीम इंडिया की यंग ब्रिगेड जब ज़िम्बाब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी 20 शृंखला का पहला मैच हार गयी तो एक हंगामा मच गया, कहा जाने लगा कि सीनियर खिलाडियों के बिना टीम बेकार है, नए खिलाडियों में कोई दम नहीं है, क्या यही टीम इंडिया का भविष्य है जो ज़िम्बाब्वे के हाथों इस तरह हार जाय लेकिन आलोचनाओं के बाद युवा भारतीय टीम ने जो खेल दिखाया वो अपने आपन में एक कहानी है, पहलने मैच में हार के बाद शुभमण गिल की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज पांचवें मैच में भी 42 रनों से जीत दर्ज कर श्रंखला 4-1 से अपने नाम कर ली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 168 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन ही बना सकी। टीम के लिए डियोन मायर्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। जबकि तदिवनाशे मारुमानी और फराज अकरम ने बराबर 27 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने महज 22 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा शिवम दुबे को 2 विकेट मिले। तुषार देशपांडे, अभिषेक शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया। -1 विकेट।
इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। एक समय टीम ने महज 40 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद संजू सैमसन और रियान पराग ने 65 रनों की अहम साझेदारी की। 56 गेंदों में 58 रन बनाकर टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला। संजू ने 45 गेंदों में 4 छक्के और 1 चौका लगाते हुए 58 रनों की पारी खेली। वहीं रियान ने 22 रन बनाए। अंत में शिवम दुबे ने 12 गेंदों में 22 रन ठोके दूसरी ओर, जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी ने 2 विकेट लिए। कप्तान सिकंदर रजा, रिचर्ड नागरवा और ब्रेंडन मावुता को 1-1 सफलता मिली।