Site icon Buziness Bytes Hindi

Pakistan में पढ़े भारतीय छात्रों को नहीं मिलेगी नौकरी, UGC ने दिए निर्देश

नई दिल्ली । पाकिस्तान में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए अपने ही देश में यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने मुश्किलें खड़ी कर दी है। यूजीसी ने ऐसे भारतीय छात्रों के लिए निर्देश जारी किए है जो कि पाकिस्तान में पढ़ रहे हैं या किसी प्रकार की डिग्री लेने के लिए वहां गए हैं। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के जारी किए गए निर्देश के अनुसार भारत में पाकिस्तान की किसी भी प्रकार की कोई डिग्री मान्य नहीं है। अखिल भारतीय तकनीक शिक्षा परिषद यानी एआईसीटीई ने भी भारतीय छात्रों को आगाह किया है।

Read also: ईडी ने जहांगीरपुरी हिंसा के मुख्य आरोपी के खिलाफ पीएमएलए का मामला दर्ज किया

भारतीय तकनीक शिक्षा परिषद और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से संयुक्त रूप से जारी की गई एडवा​इजरी के अनुसार पाकिस्तान में मिली डिग्री भारत में मान्य नहीं होगी। पकिस्तान से ली गई डिग्री पर भारत में नौकरी के लिए भी आवेदन नहीं किया जा सकेगा। संयुक्त रूप से जारी की गई एडवाइजरी में भारतीय छात्रों को उच्च शिक्षा या फिर ​कोई और डिग्री के लिए पाकिस्तान नहीं जाने की सलाह दी है। एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि संभव हो तो पाकिस्तान में  किसी भी प्रकार की डिग्री लेने से भारतीय युवा बचें।

Exit mobile version