Site icon Buziness Bytes Hindi

शिखर पर खुले भारतीय शेयर बाजार

Indian stock market opened at its peak

दो दिन बिकवाली के दबाव में नज़र आ रहे भारतीय शेयर बाज़ारों में आज बाजार खुलते ही चारो तरफ हरियाली नज़र आ रही है. दोनों भारतीय इंडेक्स सेंसेक्स और निफ़्टी आज सर्वोच्च शिखर पर खुले और फिर इसमें और भी तेज़ी दिखाई दे रही है। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स जहाँ 800 से ज़्यादा अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है तो वहीँ निफ़्टी में 235 अंकों की उछाल है.

अगर सेंसेक्स में शामिल स्टॉक्स पर नजर डालें तो एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेकमहिंद्रा, एसबीआई आदि में जबरदस्त तेजी है। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, इंफोसिस, और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर लाभ में रहे। एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, नेस्ले, और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों की बात करें तो चीन का शंघाई, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे वहीँ जापान इंडेक्स निक्की नुकसान में दिख रहा। उधर बुधवार अमेरिकी बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.48 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा था। भारतीय स्टॉक मार्केट के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों यानि FII ने बुधवार को 4,710.86 करोड़ रुपये का कारोबार किया।

Exit mobile version