Site icon Buziness Bytes Hindi

भारतीय पेमेंट सिस्टम UPI का अब अंतर्राष्ट्रीय जलवा, 10 देशों तक पहुंचा

upi

घरेलू स्तर पर सफलता के बाद अब अपना भारतीय पेमेंट सिस्टम यूपीआई ग्लोबली झंडे गाड़ रहा है. हाल ही में UPI को मॉरीशस और श्रीलंका में लॉन्च किया गया है जिसके बाद अब ऐसे देशों की संख्या 10 से ज्यादा हो गई है जहां यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे पहले जनवरी में यूपीओ की शुरुआत फ्रांस में हुई थी. इसके बाद आप UPI द्वारा पेरिस के एफिल टावर के लिए आसानी से टिकट खरीद सकते हैं।

श्रीलंका और मॉरीशस में यूपीआई सेवा की शुरुआत के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज हिंद महासागर क्षेत्र के तीन मित्र देशों के लिए विशेष दिन है. UPI सिस्टम से श्रीलंका और मॉरीशस को फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे ने भारत में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं। विदेशों में यूपीआई लेनदेन से भारतीय लोगों को सीधा फायदा होगा। अब बिना किसी परेशानी के आसानी से विदेश में लेनदेन कर सकते हैं। इससे विदेशी मुद्रा शुल्क भी कम हो जाएगा जिसके नतीजे में आपके लिए विदेश में लेनदेन सस्ता हो जाएगा।

बता दें कि UPI एक भारतीय भुगतान प्रणाली है जिसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ने विकसित किया है जो एक सरकारी कमपनी है. इUPI की खास बात यह है कि पेमेंट करने के लिए ओटीपी की जरूरत नहीं पड़ती है। आप सिर्फ एक पिन डालकर आसानी से भुगतान कर सकते हैं।

मॉरीशस और श्रीलंका से पहले UPI भूटान, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, ओमान, कतार, रूस और फ्रांस में काम कर रहा था. इसके अलावा जल्द ही ब्रिटेन, नेपाल, थाईलैंड, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, बहरीन, जापान और फिलीपींस में UPI लांच हो सकता है.

Exit mobile version