भारतीय टीम कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका से 2022 में मिली हार का बदला ले ही लिया. पार्ल में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 78 रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. केएल राहुल ने इस तरह से साउथ अफ्रीका से 23 महीने पहले मिली हार का बदला ले लिया. राहुल की कप्तानी में जनवरी 2022 में टीम इंडिया को 0-3 से हार मिली थी. भारतीय टीम की जीत के हीरो संजू सैमसन (108) और अर्शदीप सिंह (चार विकेट) रहे. इन दोनों के दमदार प्रदर्शन ने साउथ अफ्रीका को 297 के लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया.
बोलैंड पार्क में 21 दिसंबर को आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 8 विकेट खोकर 296 रनों का स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर तक पहुँचने में संजू सैमसन का सबसे बड़ा योगदान रहा जिन्होंने अपना पहला ODI शतक जमाया. संजू सेमसन के अलावा तिलक वर्मा (52) और रिंकू सिंह की 27 गेंदों में खेली गयी 38 रनों की पारी उल्लेखनीय रही. रिंकू ने अंतिम ओवरों में धूमधड़ाका किया, अपनी तेज़ रफ़्तार पारी में रिंकू ने तीन चौके और दो छक्के जडे. रजत पाटीदार का ये इंटरनेशनल डेब्यू था. पाटीदार ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर टीम को एक तेज शुरुआत दी लेकिन पांचवें ओवर में बर्गर की गेंद पर 22 रन बनाकर वो बोल्ड हो गए. पिछले दो मैचों में अर्धशतक बनाने वाले साई सुदर्शन आज नहीं चले और 8वें ओवर में 10 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद सैमसन और कप्तान राहुल के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई. 101 के स्कोर पर राहुल 21 बनाकर लौट गए. संजू सैमसन को इसके बाद तिलक वर्मा का साथ मिला। दोनों के बीच सौ से ज़्यादा रनों की साझेदारी हुई. तिलक वर्मा ने अपना पहला ODI अर्धशतक (52) बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पारी के 44वें ओवर में सैमसन ने अपना पहला अंतराष्ट्रीय शतक लगाया. मेहमान साउथ अफ्रीका के लिए ब्यूरेन हेंड्रिक्स सबसे सफल रहे, उन्होंने तीन विकेट चटकाए, वहीँ नांद्रे बर्गर को दो विकेट मिले।
साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा ज़ोरदार ढंग से किया, ओपनर रीजा हेंड्रिक्स और टोनी डि जॉर्जी 7वें ओवर 50 का आंकड़ा पार कर चुके थे. पिछले मैच के शतकवीर जॉर्जी इस मैच में भी ज्यादा आक्रामक नजर आए. अर्शदीप सिंह ने रीज़ा हेंड्रिक्स को आउट कर भारत की सफलता की कहानी का आगाज़ किया, अक्षर पटेल ने रासी वैन डर डुसैं का विकेट लेकर उस कहानी को आगे बढ़ाया. उधर जॉर्जी ने लगातार बेहतर खेलते हुए 50 का आंकड़ा पार किया.जॉर्जी और कप्तान एडन मार्करम के बीच 65 रनों की अच्छी साझेदारी हुई. यहाँ पर वॉशिंगटन सुंदर ने मार्करम को आउट कर साझेदारी को तोडा। अर्शदीप ने जॉर्जी को को आउट कर जीत की उम्मीद को और बढ़ाया वहीँ आवेश खान की गेंद पर साई सुदर्शन ने हेनरिख क्लासन का हैरतअंगेज कैच लेकर साउथ अफ्रीका को सबसे बड़ा झटका दिया. इसके बाद साउथ अफ्रीका उबर नहीं पायी और पूरी टीम 46वें ओवर में 218 रन पर ढेर हो गई.