Site icon Buziness Bytes Hindi

T20 World Cup 2022: ब्रिस्बेन की बारिश ने मज़ा किया किरकिरा, भारत को भी नहीं मिली मैच प्रैक्टिस

T20 World Cup 2022

#image_title

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का दूसरा वॉर्म मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. बुधवार को टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का दूसरा वॉर्म मैच खेलना था लेकिन ब्रिस्बेन का मौसम काफी खराब रहा और पहले रुक रुक कर और फिर लगातार बारिश होती रही. इसी मैदान पर सुबह पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच भी मैच खेला गया मगर उसे अफ़ग़ानिस्तान की पारी ख़त्म होने के कुछ देर बाद ही रद्द कर दिया गया. इसके अलावा ब्रिस्बेन में ही बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वार्मअप मैच होना था जो एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा.

आज के तीनों वार्मअप मैच रद्द होने वजह से टीमें अपने फाइनल कॉम्बिनेशन का अंतिम टेस्ट नहीं कर सकीं। इस मामले में पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान को ज़रूर कुछ राहत मिली। अफ़ग़ानिस्तान ने जहाँ अपनी बल्लेबाज़ी की परीक्षा ली वहीँ पाकिस्तान को अपने गेंदबाज़ों को परखने का मौका मिला। हालाँकि अफ़ग़ानिस्तान को आज का मैच काफी भारी पड़ सकता है क्योंकि उसके विश्वसनीय और आक्रामक बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज शाहीन आफरीदी की गेंद पर बुरी तरह चोटिल हुए हैं. जिस तरह आफरीदी की तेज़ यॉर्कर उनके पंजे से टकराई है वो काफी गंभीर हो सकती है, गुरबाज़ को मैदान के बाहर पीठ पर लादकर ले जाया गया. गुरबाज अफ़ग़ानिस्तान के न सिर्फ मुख्य बल्लेबाज़ों में से एक हैं बल्कि वो एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं. अगर कहीं वो टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो यह अफ़ग़ानिस्तान के लिए बहुत बड़ा झटका होगा.

जहाँ तक भारत की बात है तो बकौल कप्तान रोहित शर्मा, 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ कौन सी टीम खेलनी है यह उन्हें पता है. आज के मैच से भारत को एक अच्छी मैच प्रैक्टिस मिलनी थी और मोहम्मद शामी से कुछ ज़्यादा ओवरों की उम्मीद थी क्योंकि शामी ने पिछले मैच में सिर्फ एक ही ओवर गेंदबाज़ी की थी. हालाँकि उस एक ओवर में ही शामी ने अपनी छाप छोड़ दी थी लेकिन आज अगर उन्हें कुछ मैच ओवर मिल जाते तो यह टीम के लिए और भी अच्छा होता जैसे पाकिस्तान ने आज आफरीदी से पूरे चार ओवर कराये, आफरीदी ने भी पिछले मैच में दो ही ओवर कराये थे. यह दोनों ही गेंदबाज़ 23 तारिख के मैच में अहम् भूमिका निभा सकते हैं.

Exit mobile version