7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं जो सत्तारूढ़ गठबंधन आया कहिये भाजपा के लिए बिलकुल भी शुभ संकेत नहीं हैं. इन उपचुनाव में INDIA ब्लॉक ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 13 में से 10 सीटें अपने कब्ज़े में कर ली हैं वहीँ मात्र दो सीटें ही भाजपा को मिली हैं. बिहार की एक सीट पर आज़ाद उम्मीदवार को सफलता मिली। उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड और हिमाचल में कमाल किया है, दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की बादशाहत बरकरार है, उसने चार की चारों सीट जीतकर भाजपा को एकबार फिर चारों खाने चित कर दिया है. पंजाब में हुए एक सीट पर उपचुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को कामयाबी मिली है. भाजपा को हिमाचल की हमीरपुर और मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर कामयाबी मिल पायी है. अमरपाड़ा में भी बेहद कांटे की टक्कर रही लेकिन अंत में करीब 3 हज़ार वोट से भाजपा उम्मीदवार को कामयाबी मिल पायी.
सबसे चौंकाने वाला नतीजा तो बिहार की रुपौली विधानसभा सीट से आया जहाँ जनता ने सत्तारूढ़ जेडीयू और मुख्य विपक्षी दल राजद को किनारे करते हुए आज़ाद उम्मीदवार को जीत दिला दी.
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की रानाघाट दक्षिण, रायगंज, बागदा, मानिकतला विधानसभा सीट, हिमाचल की देहरा, नलगढ़ और हमीरपुर, सीट, उत्तराखंड की मंगलौर, बद्रीनाथ और तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. उपचुनाव के नतीजों में इंडिया ब्लॉक् को 10 जिसमें कांग्रेस ने 4, TMC ने 4, AAP और DMK ने 1-1 सीट जीती है.
भाजपा शासित उत्तराखंड में दो सीटों पर उपचुनाव हुए थे और दोनों ही सीटें कांग्रेस पार्टी ने जीतकर धामी सरकार को बड़ा झटका दिया है. मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने बीजेपी उम्मीदवार करतार सिंह भडाना को और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी को मात दी है, बता दें कि लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी का इस पहाड़ी राज्य में खाता भी नहीं खुला था वहीँ अब उपचुनाव में बीजेपी का खाता नहीं खुला.
हिमाचल प्रदेश में 3 सीटों पर उपचुनाव हुआ था, इसमें से 2 सीटें कांग्रेस और एक सीट बीजेपी के खाते में आई है. देहरा सीट से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर ने भाजपा के होशयार सिंह को 9 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. नलगढ़ सीट भी कांग्रेस के खाते में गयी यहाँ पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने बीजेपी के कृष्ण लाल ठाकुर को मात दी है. हमीरपुर की सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा ने कड़ी टक्कर में कांग्रेस के डॉ. पुष्पिंदर वर्मा को महज 1433 वोटों से मार्जिन से हराया है.