Site icon Buziness Bytes Hindi

ATM Withdrawal: ATM से रुपए निकालने के टूटे रिकार्ड, एक साल में लोगों ने निकाले 33 लाख करोड़

rbi

ATM Withdrawal: देश में लोग अब बैंक से कम और एटीएम से नकदी निकालने में अधिक विश्वास कर रहे हैं। आरबीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 1 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023 के बीच लोगों ने 33 लाख करोड़ रुपए की निकासी एटीएम से की। 2021-22 में एटीएम से नकदी निकासी का आंकड़ा 32 लाख करोड़ रुपए था। एटीएम से नकदी निकासी की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

आजकल डिजिटल लेनदेन के दौर में लोगों का नकदी से मोहभंग नहीं हुआ। एक साल में लोगों ने एटीएम से नकदी निकासी की संख्या में तेजी दिखाई है। आरबीआई द्वारा जारी कैश मैनेजमेंट कंपनी सीएमएस की कैश वाइब्रेंसी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। रिपोर्ट के अनुसार, देश के एटीएम से एक अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023 के बीच 33 लाख करोड़ रुपए लोगों ने एटीएम से निकाले।

सीएमएस इन्फो सिस्टम्स के अध्यक्ष (Cash Management Services) अनुश राघवन मुताबिक रिपोर्ट के आंकड़ों से साफ है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में नकदी का महत्व और बढ़ रहा है। कोविड लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था जब से पटरी पर लौटी है। उसके बाद से रिटेल कैश मैनेजमेंट का खर्च डेढ़ गुना बढ़ गया है। यह 2021-22 के 1.49 करोड़ रुपए से बढ़कर 2022-23 में 2.06 करोड़ रुपए हो गया है।

यूपी सहित इन राज्यों से निकले 15 लाख करोड़ रुपए

एटीएम से नकदी निकासी में देश के चंद राज्य सबसे अधिक आगे हैं। देश के पांच राज्यों में करीब 15 लाख करोड़ रुपए निकाले गए। इन पांच राज्यों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु है। जहां पर लोगों ने एटीएम से रुपए निकालने का सबसे अधिक उपयोग किया। यह रकम 69.5 करोड़ बार में डेबिट कार्ड से निकाली गई।

2021 से 2023 तक एटीएम में डाली गई रिकार्ड नकदी

रिकार्ड के अनुसार 2021-22 में अक्तूबर-दिसंबर और 2022-23 अक्तूबर, दिसंबर और 2023 मार्च के दौरान एटीएम में रिकॉर्ड बार नकदी डाली गई। इस दौरान यूपी में एक एटीएम को हर महीने औसतन 9.8 बार भरा गया।

किस राज्या में कितना बढ़ा ATM का इस्तेमाल

एटीएम से नकदी निकालने की बात करें तो देश के छह राज्यों में सबसे अधिक नकदी निकासी की गई। इन राज्यों में पहले नंबर पर देश की राजधानी दिल्ली है। जहां पर एटीएम से 23.78 फीसदी नकदी निकासी की गई। दूसरे नंबर पर कर्नाटक में 18.14 फीसदी इसके बाद तमिलनाडु में एटीएम से 15.77 फीसदी निकासी की गई। केरल में एटीएम से 14.67 फीसदी,
महाराष्ट्र में 13.69 फीसदी और उत्तर प्रदेश में लोगों ने 9.13 फीसदी नकदी की निकासी की।

कोरोना काल में ATM से लोगों ने बनाई दूरी

कोरोना संक्रमण काल में लोगों ने नकदी निकालने के लिए एटीएम से दूरी बनाई। कोरोना काल में एटीएम का सबसे कम उपयोग हुआ। मार्च, 2020 में एटीएम से मात्र 2.84 लाख करोड़ रुपए की निकासी हुई। जबकि अप्रैल, 2020 में एटीएम से नकदी निकासी की रकम घटकर 1.28 लाख करोड़ हो गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, 2022-23 में देश में एक एटीएम से औसत 1.35 करोड़ रुपए की निकासी की गई। 2021-22 में यह आंकड़ा औसतन 1.23 करोड़ रुपए था। 

Exit mobile version