Income Tax Raid: समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे आजम खान के ठिकानों पर आज बुधवार सुबह आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की छापेमारी जारी थी। आयकर विभाग की ये छापेमारी आजम खान के पूरे प्रदेश भर में ठिकानों पर एक साथ हुई है। खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की छापेमारी जारी थी।
आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी की
सपा सरकार में मंत्री रहे आजम खां के ठिकानों पर आज बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापेमारी की है। आयकर विभाग
की टीम ने जौहर ट्रस्ट को लेकर की गई गड़बड़ियों के सुराग तलाशने को छापेमारी की है। मेरठ में भी कई जगह पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। इस छापेमारी को पूरी तरह से आयकर विभाग ने गुप्त रखा गया है।
पूर्व मंत्री एवं सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग ने सुबह छापा मारा। आजम ख़ान के रामपुर, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, सीतापुर और लखनऊ में आयकर विभाग की टीम आजम खान के जौहर ट्रस्ट में अंजाम दी गई गड़बड़ियों के सुराग तलाश रही है।
आयकर हलफनामे में कई गड़बड़ियां मिली
बता दें कि छह महीना पूर्व आयकर विभाग ने पूर्व मंत्री आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम के आयकर हलफनामे की जांच शुरू की थी। दरअसल, आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए आयकर हलफनामे में कई गड़बड़ियां मिली थी। IT ने शहर स्थित नामचीन रीजेंसी स्कूल में सपा नेता आज़म खां से तार जुड़े होने की आशंका है। बस स्टॉप के समीप स्थित स्कूल में IT का छापा लगा है। इससे आजम खान की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं।