depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में ग्राहकों को मिलेगा 1 साल के लिए डिजनी प्लस होटस्टार का एक्सेस

बिज़नेसवोडाफोन आइडिया के इस प्लान में ग्राहकों को मिलेगा 1 साल के...

Date:


वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में ग्राहकों को मिलेगा 1 साल के लिए डिजनी प्लस होटस्टार का एक्सेस

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने बुधवार को एलान किया कि 401 रुपये और उससे ज्यादा के प्लान वाले ग्राहकों को साथ में 1 साल के लिए डिजनी प्लस होटस्टार (Disney+ Hotstar VIP) का एक्सेस मिलेगा. यह सुविधा 401 रुपये, 601 रुपये, 801 रुपये और 501 रुपये का रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. पोस्टपेड यूजर्स 499 रुपये या उससे ज्यादा के मासिक किराए का भुगतान करके इसका फायदा ले सकेंगे.

वोडाफोन इंडिया ने एक बयान में कहा कि VI ने कंपनी के ग्राहकों तक भारत के सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक डिजनी प्लस होटस्टार के साथ हाई-क्वालिटी एंटरटेनमेंट और एक साल का क्रिकेट लाने के लिए समझौता किया है. कंपनी ने आगे कहा कि साथ आने का लक्ष्य भारतीयों को बेस्ट वीडियो कंटेंट उपलब्ध कराना है जो मनोरंजन से लेकर क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय कैटेगरी में होगा.

VI पहले से ही चुनिंदा ग्राहकों को अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स आदि का एक्सेस ऑफर कर रहा है. डिजनी प्लस होटस्टार EVP प्राभ सिमरन सिंह ने बयान में कहा कि इस साल क्रिकेट एक्शन के साथ हाई क्वालिटी, असरदार कहानियां, जो डिजनी प्लस होटस्टार ऑफर करती हैं, वे पूरे साल Vi के बड़े कस्टमर बेस का मनोरंजन करके वे खुश हैं.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारत में नहीं हो रही है एलोन मस्क की इंट्री, फिर टाला निवेश का इरादा!

डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव जीतते ही जहाँ एलन मस्क...

दबाव में शेयर बाजार, शुरुआती कारोबार फ़्लैट

दो दिन की शानदार तेज़ी के बाद भारतीय शेयर...

भारत का विरोध बेअसर, बांग्लादेश ISKCON पर लगाएगा पाबन्दी!

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों को 'चुनिंदा तरीके से निशाना बनाए...