अगर भारतीय क्रिकेट टीम फरवरी 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार करती है, तो पाकिस्तान भारत के खिलाफ हर स्पोर्ट्स फोरम पर चैलेन्ज देने की बात कही है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है, तो पाकिस्तान विश्व कप और एशिया कप सहित किसी भी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ उस वक़्त तक नहीं खेलेगा जब तक कि दोनों देशों के बीच संबंध ठीक नहीं हो जाते। बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ICC को इस बात की जानकारी दे दी है कि टीम इंडिया पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी खेलने नहीं जाएगी। उसने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने की बात कही है वहीँ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को पूरी तरह खारिज कर दिया है.
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार ऐसे सूरत में पाकिस्तान भारत की ओलंपिक दावेदारी का भी विरोध करेगा. भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी का इच्छुक है. पाकिस्तान ने भारत के रवैये पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) को पत्र लिखने का फैसला किया है. पीसीबी ने पाकिस्तान सरकार और प्रधान मंत्री शाहबाज शरीफ को को इस बारे में सूचित कर दिया है कि आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित किया है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी.
पाकिस्तान ने हाइब्रिड समेत किसी भी मॉडल को मानने से इनकार कर दिया है, जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कोई भी मॉडल स्वीकार नहीं करेगा. वहीँ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के आयोजन में हाइब्रिड मॉडल काम नहीं कर सकता। राशिद लतीफ ने कहा कि हाइब्रिड मॉडल एशिया कप में काम कर सकता है. उन्होंने कहा कि आईसीसी इवेंट में ऐसा नहीं हो सकता, अगर कोई देश नहीं जाना चाहेगा तो ये उसकी मर्ज़ी है और ICC को ये मैटर देखना होगा कि वो उस टीम के खिलाफ क्या कार्रवाई कर सकता है.