पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के जाने से इंकार के बाद पैदा हालात पर बुलाई गयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बोर्ड बैठक एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, भारत ने पीसीबी के फॉर्मूले को मानने से इनकार कर दिया है, इसका सीधा मतलब यह हुआ कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान और भारत के बीच गतिरोध जारी है. चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकरआईसीसी की बैठक अब 7 दिसंबर को होगी.
सूत्रों के मुताबिक, बैठक भारत द्वारा पाकिस्तान के रुख पर प्रतिक्रिया देने के बाद ही होगी, आज की निर्धारित बैठक शुरू होने से पहले ही स्थगित कर दी गई. सूत्रों के मुताबिक पीसीबी ने कहा है कि अब आईसीसी की बैठक तभी बुलाई जाए जब कोई फैसला लेना हो, पहले भारत से अंतिम जवाब ले लें और फिर इस पर चर्चा की जाएगी.
बता दें कि आज दुबई में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की बोर्ड मीटिंग होनी थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी सुबह ही कराची से दुबई पहुंच गए थे। बोर्ड मीटिंग में जय शाह के आईसीसी चेयरमैन पद संभालने के बाद उनके सम्मान में एक रिसेप्शन दिया जाना था. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ब्रॉडकास्टर्स और प्रोडक्शन वर्कशॉप भी आज दुबई में आयोजित होने वाली थी।