टी 20 क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म का रिकॉर्ड चाहे जितना शानदार हो लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् ने उन्हें अपनी टीम के काबिल नहीं समझा है. आईसीसी ने टी20 टीम ऑफ द ईयर 2022 की अपनी जिस टीम की घोषणा की है उसमें बाबर आज़म का नाम नहीं है, हाँ उनके जोड़ीदार मोहम्मद रिज़वान को ज़रूर जगह मिली है. वहीँ भारत की तरफ से इस टीम में विराट, सूर्या और हार्दिक पंड्या का नाम शामिल है.
विराट, सूर्या, हार्दिक को मिली जगह
ICC द्वारा चुनी गई टीम में पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिज़वान के अलावा गेंदबाज़ हारिस रउफ को शामिल किया गया है. टीम में इंग्लैंड के जोस बटलर को बतौर विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज़ के रूप में चुना गया है जबकि मोहम्मद रिजवान विशुद्ध ओपनर बल्लेबाज़ टीम में शामिल किया गया है. नंबर 3 पर नेचुरल चॉइस विराट कोहली हैं तो नंबर 4 पर पिछले एक साल से धूम मचाने वाले सूर्यकुमार यादव को जगह मिली है.
बटलर बने कप्तान
नंबर 5 पर न्यूज़ीलैण्ड के आक्रामक बल्लेबाज़ ग्लेन फिलिप्स अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं. नंबर 6 पर जिम्बाब्वे के स्पिन आलराउंडर सिकंदर रजा और सात नंबर पर पेसर आलराउंडर हार्दिक पंड्या को शामिल किया गया है. नंबर आठ पर इंग्लैंड के सैम कुरेन हैं जो मेडियम पेस गेंदबाज़ी के साथ उपयोगी बल्लेबाज़ी भी करते हैं. गेंदबाज़ों में श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा पाकिस्तान के हरिस रउफ हारिस रऊफ और आयरलैंड के यहोशू लिटिल को आईसीसी टी-20 टीम में जगह मिली है. बटलर को टीम का कप्तान बनाया गया है.