depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

लॉन्च हुआ Huawei Pocket S स्मार्टफोन , जाने इसके शानदार स्पेसिफिकेशंस

टेक्नोलॉजीलॉन्च हुआ Huawei Pocket S स्मार्टफोन , जाने इसके शानदार स्पेसिफिकेशंस

Date:

टेक डेस्क। Huawei Pocket S चीन में लॉन्च हो गया है, यह कंपनी का दूसरा फोल्डेबल फोन है। इस शानदार फ़ोन के साथ कंपनी ने Huawei GT cyber स्मार्टवॉच भी लॉन्च की। बता दे, इस फोन को 6 कलर ऑप्शन में पेश किया है.

अगर कीमत की बात करे तो 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,988 RMB (लगभग 68,000 रुपये) से शुरू है, वही 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,488 RMB(लगभग 73,700 रुपये) और 512GB वेरिएंट की कीमत 7,488 RMB (लगभग 85,000 रुपये) है। कलर ऑप्शन में आपको ओब्सीडियन ब्लैक, फ्रॉस्ट सिल्वर, मिंट ग्रीन, सकुरा पिंक, प्रिमरोज गोल्ड और आइस क्रिस्टल ब्लू मिल जाएगा। बता दे, ये प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और बिक्री 10 नवंबर से शुरू होगी।

Huawei Pocket S के स्पेसिफिकेशन

Huawei Pocket S 6.9 इंच का फोल्डेबल OLED डिस्प्ले और 20Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। फोन के बैक पैनल पर 1.04 इंच का सेकेंडरी कवर डिस्प्ले भी है। डिवाइस में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है, साथ ही फोन में मल्टी-डायमेंशनल लिंकेज लिफ्टिंग वॉटर ड्रॉप हिंज भी है। ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस है।

Huawei Pocket S में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, 40 मेगापिक्सल का का मेंन सेंसर ,13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 10.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी की बात करे तो, इसमें आपको 4,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 40W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सुबह 11 बजे तक मेरठ में 25.97% मतदान, अमरोहा सबसे आगे

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज देश की...

Paytm यूज़र्स के लिए बड़ी खबर

संकट में फंसी ऑनलाइन पेमेंट ऐप Paytm ने अपने...

प्रधानमंत्री ने बताया, 400 पार जाना क्यों है ज़रूरी

सागर, मध्य प्रदेश में विशाल जनसभा को संबोधित करते...