depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Face Care Tips: ऐसे करे चेहरे पर थर्मल वॉटर का इस्तेमाल !

लाइफस्टाइलFace Care Tips: ऐसे करे चेहरे पर थर्मल वॉटर का इस्तेमाल !

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। Face Care Tips – थर्मल वॉटर स्किन केयर रूटीन में शामिल करके आप अपने चेहरे को हेल्दी बना सकते है। वैसे तो ये साधारण पानी की तरह ही दिखता है, लेकिन इसमें ज्यादा पोषक तत्व होते हैं। ये त्‍वचा के लिए अमृत है।

बता दे, इसे हॉट स्प्रिंग वॉटर भी कहते हैं, ये धरातल की गहराइयों में पाया जाता है। ये त्‍वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। ये आपको कॉस्मेटिक की दुकान या फिर मेडिकल शॉप में मिल जाएगा।

ऐसे करे थर्मल वॉटर का इस्तेमाल

टोनर

आप 1/2 कप थर्मल वॉटर और 1/2 कप गुलाब जल मिक्‍स कर लें, फिर इसे स्‍प्रे बॉटल में भरे और इस्तेमाल करे। यह होममेड टोनर हर किसी स्किन टाइप पर इस्‍तेमाल हो सकता है।

स्क्रब

आप 1 छोटा चम्‍मच थर्मल वॉटर और 1 छोटा चम्‍मच ओट्स पाउडर मिक्स करें और 2 मिनट चेहरे को स्क्रब करें। बाद में चेहरे को वॉश कर लें। नियमित रूप से इस होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करेंगे तो डेड स्किन की परत निकल जाएगी।

फेस पैक

त्वचा ऑयली है तो थर्मल वॉटर के साथ मुल्तानी मिट्टी मिक्स करके पेस्ट अपने चेहरे पर लगा लें। त्‍वचा ड्राई है, तो आपको थर्मल वॉटर में बेसन और शहद मिक्स करके लागए। (Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हो ही गया पाकिस्तान टीम का एलान, फखर-फहीम की वापसी

आख़िरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए...

केंद्रीय बजट “गोली के घावों पर बैंडऐड” लगाने जैसा: राहुल गाँधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को केंद्रीय बजट...

ट्रेड वार की आशंका से घबराया शेयर बाजार

केंद्रीय बजट से निराश और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प...

वित्त मंत्रालय ने चैटजीपीटी और डीपसीक पर प्रतिबंध लगाया

वित्त मंत्रालय ने गोपनीय दस्तावेजों और डेटा के संभावित...