लाइफस्टाइल डेस्क। Winter Body Butter – सर्दियां आ गई हैं, ऐसे में त्वचा रूखी सी हो जाती है। आपको इसका थोड़ा ज्यादा ख्याल रखना पड़ जाता है, जिससे ये चमकती-दमकती नजर आए। वैसे तो आपको मार्किट में कई प्रोडक्ट मिल जाएंगे, लेकिन मार्किट से लेने से अच्छा है की आप घर पर ही बॉडी बटर बनाएं और इसका इस्तेमाल करे।
बता दे, बॉडी बटर शरीर को गहराई तक हाइड्रेट करता है और नमी को बरकरार रखता है। इसके लिए आपको बस 1/2 कप शिया बटर, 1/4 कप नारियल का तेल, और 1/4 कप बादाम का तेल ले। इन तीनो चीजों को एक पैन में डालकर हल्की आंच में गर्म कर पिघला दें। पिघल जाए तो इसे एक कांच के डिब्बे में रख दे और बस इस्तेमाल करे।
बॉडी बटर फायदे (Body Butter Benefits)
बॉडी बटर स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है, ये स्किन को हाइड्रेट करने के साथ-साथ उसे प्रोटेक्ट भी करता है। साथ ही ये स्ट्रेच मार्क्स को कम करता है और त्वचा को पोषित भी करता है।
आप बॉडी बटर का इस्तेमाल रात को करें, इसका असर गहराई तक होगा। ध्यान दे, स्किन ऑयली है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से बात करें और साथ ही पैच टेस्ट भी करे। (Image/Freepik)