मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार की सुबह एक कार बस से सीधी टकरा गई। इस हादसे की वजह से कार में आग लग गई और उसमें बैठे पांचों सवारों की जिंदा जलकर मौत हो गई। कार में सवार लोग आगरा से नोएडा जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक मथुरा में एक्सप्रेसवे पर ये हादसा उस समय हुआ जब एक बस जो दुर्घटना ग्रस्त कार से आगे चल रही थी, बस का टायर पंक्चर हो गया। टायर पंक्चर होने से बस बेकाबू हो गई और कार सीधी बस में जा घुसी। इस भीषण टक्कर के बाद कार धू धू करके जलने लगी और कार सवार लोग बाहर नहीं निकल पाए। हादसे में सभी कार सवार पांच लोग जिंदा जल गए। अभी मरने वालों की शिनाख्त नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि दुर्घंट्नाग्रस्त कार स्विफ्ट डिजायर थी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है और आग पर काबू पाने की कोशिशि की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक हादसा मथुरा के थाना महावन इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ. एक डबल डेकर स्लीपर बस बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई और पीछे आ रही स्विफ्ट डिजायर कार बस में जा घुसी। टक्कर के साथ ही बस के डीजल टैंक में आग लग गई क्योंकि कार सीधे उसी जगह टकराई जहाँ पर फ्यूल टैंक होता है. ये सब इतना जल्दी हुआ कि कार सवारों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया और सभी लोग अंदर ही फंस गए और जलकर मर गए. बस में लगभग 50 यात्री सवार थे जिनमें से कुछ लोगों गंभीर चोटें आयी हैं.