रविवार की रात कैलिफोर्निया में आयोजित वैक्स लाइव कॉन्सर्ट में एक्टर, म्यूजिशियन और कई बड़े लोग शामिल हुए. इस कॉन्सर्ट के दौरान हॉलीवुड की जानी मानी हस्तियों में से एक जेनिफर लोपेज ने अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए.
स्टेज पर उनकी परफॉर्मेंस के लिए जेनिफर ने क्लासी आउटफिट से बाहर आकर एक वाइब्रेंट बॉडी सूट कैरी किया हुआ है, जिसमें अलग-अलग तरह के रंग शामिल है, जैसे येलो, पर्पल, पिंक और ग्रीन. उनका ये आउटफिट फैंस के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.
इस लुक के साथ जेनिफर ने ब्लैक बेल्ट, मैचिंग चोकर और नी लेंथ ब्लैक बूट्स कैरी किए हुए हैं. मेकअप और हेयर स्टाइल की बात करें तो उन्होंने पोनी टेल के साथ डार्क स्मोकी आईज की हुई है.
परफॉर्मेंस के दौरान ही जेनिफर ने एक और आउटफिट को बेहद ही खूबसूरती से कैरी किया है. यह आउटफिट एक लेमन येलो मिनी ड्रेस है. जिसपर कट आउट का वर्क किया हुआ है. इस ड्रेस में वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. ये वन शोल्डर ड्रेस को शार्प स्लीव्स और रैप स्टाइल स्कर्ट का लुक दिया गया है.