depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

कृष 4 में ऋतिक ही होंगे हीरो और विलेन

हॉलीवुडकृष 4 में ऋतिक ही होंगे हीरो और विलेन

Date:


कृष 4 में ऋतिक ही होंगे हीरो और विलेन

राकेश रोशन का ड्रीम प्रोजेक्ट कृष 4 लंबे समय से चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि राकेश रोशन कृष 4 की पटकथा लेखन में इन दिनों बिजी हैं। उनकी टीम इस पर अंतिम रूप देने पर काम कर रही हैं। अब जल्द ही इस फिल्म की स्टारकास्ट के रूप में काम होना शुरू हो जाएगा। लेकिन इस बीच ये खबरें सामने आई हैं कि राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन ही इस फिल्म में ट्रिपल रोल अदा करेंगे। ये थोड़ा अटपटा जरूर लगता है लेकिन मीडिया खबरों में ये लगातार छाया हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन इस फिल्म में सुपरहीरो के साथ ही विलेन भी बनने जा रहे हैं। इन खबरों में कितनी सच्चाई है, यो तो राकेश रोशन के अनाउंसमेंट के बाद ही पता चलेगा।लेकिन अगर ये खबरें सही निकली तो इसका मतलब ये हुआ कि कृष 4 ऋतिक रोशन बनाम ऋतिक रोशन ही होगी।

बताया जा रहा है कि कृष 4 में रोहित की वापसी होने जा रहे हैं। लोगों के बीच जादू का किरदार खूब लोकप्रिय हुआ था और इस बार कृष 4 में बच्चों का पसंदीदा बना कार्टून जादू को भी इस बार दिखाया जा सकता है। खैर कृष 4 को लेकर किसी भी तरह का ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। जब तक कि फिल्ममेकर या खुद ऋतिक रोशन इस बारे में जानकारी नहीं दे देते, तबतक कुछ भी कहना सही नहीं होगा।

साल 2003 में आई फिल्म कोई मिल गया इसी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म कहलाती है। इस फिल्म को राकेश रोशन ने डायेक्ट किया। जिसमें बेटे ऋतिक रोशन को लीड रोल और प्रीति जिंटा को लीड एक्ट्रेस का रोल मिला फिल्म में रेखा का भी मुख्य किरदार रहा। कोई मिल गया फिल्म को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का सोशल मुद्दे का अवॉर्ड भी मिला। इस फिल्म को कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाया भी गया। इसी फिल्म का आगे चल कर कृष और कृष 3 सीक्वल बने। कोई मिल गया फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 82 करोड़ की कमाई कर सफलता हासिल की।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वरुण पर क्या मास्टरस्ट्रोक आना बाकी है?

अमित बिश्नोईवरुण गाँधी अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसा मैं...

एक और भाजपा प्रत्याशी का चुनाव लड़ने से इंकार, इसबार गुजरात से आया नाम

भाजपा से लोकसभा चुनाव का टिकट पाकर चुनाव लड़ने...

चेले केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर गुरु अन्ना की टिप्पणी, आप का ज़ोरदार पलटवार

आम आदमी पार्टी ने ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री...