depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

इधर India-Pak का मैच शुरू, उधर स्विगी पर बिके 3509 कंडोम, ये सामान भी ऑर्डर

बिज़नेसइधर India-Pak का मैच शुरू, उधर स्विगी पर बिके 3509 कंडोम, ये...

Date:

Condom Sale On Swiggy: भारत-पाकिस्तान मैच के बीच ही स्विगी इंस्टामार्ट पर कंडोम की जमकर सेल हुई। मैच के दौरान लोगों ने कुछ घंटों में 3509 कंडोम ऑर्डर दे डाले। इसके अलावा बिरयानी खूब ऑर्डर हुई। दोपहर 2 बजे के बाद स्विगी को हर मिनट 250 बिरयानी के ऑर्डर मिलते रहे।

भारत-पाकिस्तान के शानदार मुकाबला का मौके कोई गंवाना नहीं चाहता। फिर चाहें वो फैंस हो या बाजार। सबने भारत पाक के इस मुकाबले को भुनाने के लिए अपनी अलग तैयारी की हुई थी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा लोग मैच देखने पहुंचे थे। स्टेडियम के बाहर घरों में खिलाड़ियों ने मैच का मजा लिया। मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। जिसके बाद स्टेडियम ही नहीं बल्कि रेस्टोरेंट्स, बार, पब, स्विगी सभी ने धुंआधार कमाई की।

जानकारी के अनुसार, मैच के दौरान स्विगी की खूब सेल हुई। स्विगी ने बताया कि उसके इंस्टामार्ट से कुछ घंटों में हजारों कंडोम बिक गए। ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी इंस्टामार्ट को पास मैच के दौरान 3509 कंडोम के ऑर्डर मिले। इसके अलावा स्विगी-जोमैटो से हर मिनट बिरयानी के सैकड़ों, मिठाई और चॉकलेट और चिप्स आर्डर हुए।

कुछ घंटों में बिके 3509 कंडोम

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान स्विगी इंस्टामार्ट पर करीब 3509 कंडोम आर्डर हुए। स्विगी ने खुद इस बात की जानकारी एक्स पर दी। स्विगी ने पोस्ट में लिखा कि ‘3509 कंडोम का ऑर्डर मिला है। कुछ खिलाड़ी आज मैदान से बाहर खेल रहे हैं। कम से कम वे खेल तो रहे हैं। पाकिस्तान की तरह सरेंडर तो नहीं किया। जिस पर ड्यूरेक्स इंडिया ने लिखा​ कि हम आशा करते हैं कि सभी 3509 ने बेहतर परफॉर्मेंस के साथ फिनिश किया होगा।

हर मिनट 250 बिरयानी ऑर्डर

कंडोम ही नहीं, मैच के दौरान बिरयानी के ऑर्डर भी जमकर आए हैं। स्विगी ने एक्स पर बताया कि उसे भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान हर मिनट 250 से अधिक बिरयानी के ऑर्डर मिले है। कंपनी ने कहा, चंडीगढ़ में एक परिवार ने एक बार में 70 बिरयानी प्लेट ऑर्डर किया। ऐसा लगता है कि वे पहले से जश्न मना रहे थे।

ये सामान हुए आर्डर

इसके अलावा मैच के दौरान भारतीयों ने 1 लाख से अधिक कोल्ड ड्रिंक का ऑर्डर दिया। इसके अलावा ब्लू लेज, ग्रीन लेज़ के करीब 10,916 और 8,504 पैकेट्स का ऑर्डर मैच के दौरान किए गए हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

देश बांटने वालों के साथ खड़े रहना राहुल गाँधी की आदत: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस...

रविंद्र जडेजा ने भाजपा ज्वाइन की, पत्नी हैं विधायक

हरफनमौला खिलाडी रवींद्र जडेजा फाइनली भारतीय जनता पार्टी में...

Lucknow building collapse: तीन शव और मिले, मृतकों की संख्या 8 हुई

शनिवार शाम को ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में गोदाम और...

पूजा खेडकर भारतीय प्रशासनिक सेवा से बर्खास्त

केंद्र सरकार ने पूजा खेडकर को तत्काल प्रभाव से...