Site icon Buziness Bytes Hindi

Krishna Janmabhoomi: ईदगाह और कृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई अब हाईकोर्ट में

krishan janam bhumi

Krishna Janmabhoomi मथुरा के ईदगाह और कृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई अब इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी। इसके लिए न्याय मित्र की नियुक्ति की गई है। जो मामले की पैरवी करेंगे।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में अब निचली अदालत से सभी सातों मुकदमों की पत्रावली तलब कर ली है। इसके साथ ही अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल को न्याय मित्र नियुक्त किया गया है। जो ईदगाह और कृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़े मामलों की पैरवी करेंगे।

शाही ईदगाह और कृष्ण जन्मभूमि विवाद के सभी मामलों की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी। यह आदेश आज इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अरविंद कुमार मिश्रा ने भगवान श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। हाईकोर्ट ने निचली अदालत से सभी सातों मुकदमों की पत्रावली एक साथ तलब कर ली है। इसके साथ ही अब अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल सभी सातों केसों की पैरवी के लिए न्याय मित्र की भूमिका में होंगे। जो इन सभी सातों मामलों की पैरवी करेंगे।

इस संबंध में हालांकि अभी दूसरे पक्ष की ओर से कोई बयान नहीं आया है। दूसरे पक्ष ने इस मामले में मौन धारण कर लिया है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि दूसरे पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब मजबूती से इस मामले में मुकदमा लड़ने की तैयारी की है।

Exit mobile version