depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Health: जानें नींबू, अदरक और शहद को एकसाथ खाने के फायदे, कई बीमारियों को करते हैं दूर

हेल्थHealth: जानें नींबू, अदरक और शहद को एकसाथ खाने के फायदे, कई...

Date:

शरीर से बीमारियों से बचाने के लिये खानपान में ध्यान देना बेहद जरूरी है, वहीं अगर खानपान में गड़बड़ी होती है तो शरीर में कई बीमारियां अपना घर बना लेती हैं। वहीं इन बीमारियों को दूर करने में नींबू, अदरक और शहद रामबाण की तरह काम करता है, इसके साथ ही इनका सेवन शरीर को और भी फायदे देता है। बता दें कि यह तीनों शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ साथ शरीर का वजन कम करने में भी सहायक है, आईये जानते हैं ऐसे ही कुछ फायदों के बारें में-

उल्टी और मतली की समस्या को तुरंत करते हैं दूर- 
उल्टी और मतली की समस्या अगर आपको हो रही है, तो ऐसे में आप अदरक-नींबू के शहद मिलाकर इसका सेवन करें, जिससे आपको इस समस्या से तुरंत छुटकारा मिल जायेगा। बता दें कि अदरक में मौजूद गुण उल्टी की समस्या को रोकते हैं, जिससे पीड़ित व्यक्ति को जल्द आराम मिलता है। 

सर्दी-खाँसी में भी हैं रामबाण-
अदरक और शहद का सेवन सर्दी-खाँसी की समस्या में जल्द आराम पहुँचाता है, इसके साथ ही खाँसी की समस्या अगर अधिक हो तो अदरक-नींबू और शहद की चाय का सेवन करने से जल्द छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही शरीर में मौजूद बलगम को निकालने के लिये भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

अगर है डिप्रेशन की समस्या तो यह है बेहतर इलाज- 
अगर आपको डिप्रेशन की समस्या है तो आपको अदरक-नींबू और शहद का इस्तेमाल एक साथ करना चाहिये, क्योंकि अदरक सेरोटोनिन हार्मोन (जिनका निर्माण मस्तिष्क में होता है) बनाने में अत्यंत सहायता करता है, जिससे डिप्रेशन की समस्या दूर होती है। वहीं रोजाना नींबू-अदरक और शहद मिली चाय पीने से आपका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी, चेन्नई में होगा फाइनल

आईपीएल की शुरुआत तो हो चुकी है, आज छठा...

SRH ने 20 ओवरों में जड़ दिए 277 रन

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों...

वरुण को मिला कांग्रेस में आने का ऑफर

पीलीभीत से टिकट कटने बाद वरुण गाँधी को सपा...

रात्रि 11.15 मिनट से शुरू होगा होलिका दहन, बनेंगे कई शुभ योग

भद्रा का साया, एक घंटे ही रहेगा महूर्त इस वर्ष...