depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Health: अगर है गले में टॉन्सिल तो इन बातों का रखें ध्यान

हेल्थHealth: अगर है गले में टॉन्सिल तो इन बातों का रखें ध्यान

Date:

अगर गले में लगातार खराश या दर्द की शिकायत रहती है, तो इस स्थिति को आप हल्के में न लें, क्योंकि यही समस्या आगे चलकर टॉन्सिल का रूप धारण कर लेती है। टॉन्सिल एक तरह से एक गंभीर समस्या है, जिसके होने पर पीड़ित व्यक्ति को काफी दर्द सहना पड़ता है। वहीं टॉन्सिल एक तरह संक्रामक रोग है, जोकि गैर जिम्मेदाराना खानपान, साफ सफाई न रखने से होता है, वहीं इसकी समस्या होने पर गले में अंदर दाने हो जाते हैं और घाव बनने लगते हैं।

 टॉन्सिल में शरीर का यह अंग होता है प्रभावित- 
बता दें कि टॉन्सिल गले का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जो गले के दोनों ओर होता है। वहीं टॉन्सिल का मुख्य कार्य बाहरी संक्रमण से शरीर की रक्षा करना होता है, जोकि जीवाणुओं को शरीर में प्रविष्ट नहीं करने देता है। 

यह हैं टॉन्सिल के लक्षण- 
गले में तेज दर्द, कान के निचले भाग में दर्द, गले में खराश, कमजोरी, थकान, चिड़चिड़ापन इसके साथ छोटे बच्चों में होने पर उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है। 
ऐसे करें उपचार-
अगर आपको टॉन्सिल का इन्फेक्शन समझ आता है तो आप तुरंत ही नमक का गरारा शुरू कर दें, जिससे आपको जल्द ही आराम मिलेगा। इसके साथ ही गर्म पानी में शहद मिलाकर सेवन करने से भी टॉन्सिल में राहत मिलती है, वहीं अदरक के पानी का प्रयोग भी इसके लिये किया जा सकता है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

आखरी घंटे की बिकवाली ने शेयर बाज़ार से छीन ली बड़ी बढ़त

गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त...

शेयर बाज़ार में हरियाली, चौतरफा खरीदारी

गुरूवार को शेयर बाज़ार हलकी बढ़त के साथ खुला...

वरुण पर क्या मास्टरस्ट्रोक आना बाकी है?

अमित बिश्नोईवरुण गाँधी अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसा मैं...

एक और भाजपा प्रत्याशी का चुनाव लड़ने से इंकार, इसबार गुजरात से आया नाम

भाजपा से लोकसभा चुनाव का टिकट पाकर चुनाव लड़ने...