depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए डॉ रेड्डीज़ ने दवा लांच की

हेल्थकोरोना मरीजों के इलाज के लिए डॉ रेड्डीज़ ने दवा लांच की

Date:


कोरोना मरीजों के इलाज के लिए डॉ रेड्डीज़ ने दवा लांच की

नई दिल्ली: देश की जानी मानी फार्मा कंपनी डॉ रेड्डी ने कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए दवा लॉन्च की है. कंपनी ने फेविपिराविर के जेनिरक वर्जन Avigan को भारत में लॉन्च किया है. कंपनी ने फेविपिराविर के लिए फ्यूजीफिल्म टोयामा केमिकल के साथ मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए हाथ भी मिलाया है. बता दें कि कोरोना के इलाज में कारगर साबित हुई ड्रग फेविपिराविर को कई कंपनियां अलग-अलग नामों से लॉन्च कर चुकी है. का करार भी किया है.

Avigan (Favipiravir) को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) द्वारा मंजूरी मिली थी कि यह माइल्ड से मॉडरेट COVID-19 बीमारी वाले रोगियों के इलाज में इस्तेमाल हो सकती है. डॉ रेड्डी के चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर आफ ब्रांउेड मार्केट (India and Emerging Markets) एमवी रमण ने कहा कि हम भारत में कोविड पेशेंट के लिए यह दवा लाकर खुश हैं. हाई क्वालिटी, एफिसिएंसी, अफोर्डेबिलिटी और बेहतर रोग प्रबंधन की आवश्यकता हमारे लिए महत्वपूर्ण प्राथमिकताएं हैं. हम मानते हैं कि Avigan कोरोना के मरीजों के इलाज में प्रभावी साबित होगा.

Avigan 2 साल का कम्प्लीट थेरेपी पैक है, जिसमें 122 टैबलेट हैं. दवा की तुरंत पहुंच सुनिश्चित करने के लिए डॉ रेड्डीज ने देश के 42 शहरों में एक मुफ्त होम डिलीवरी सेवा शुरू की है. वहीं सोमवार से शनिवार तक एक हेल्पलाइन सेंटरवीन 9 बजे से 9 बजे तक शुरू किया गया है. रमण ने आगे कहा कि अब वे जापान से दवा का आयात कर रहे हैं और जल्द ही भारत में इसका निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा कि वे पहले से ही दो या तीन देशों के नियामक अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं. जिनमें अमेरिका में दवा बेचने के लिए अनुमोदन की मांग है और परीक्षण पूरा होने के बाद उनसे फास्ट ट्रैक मंजूरी लेनी होगी. उन्होंने कहा कि डॉ रेड्डीज सितंबर के पहले सप्ताह में COVID-19 के इलाज की एक और दवा, रेमेड्सविर लॉन्च करने के लिए तैयार है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

उम्मीदवारों पर इतना हंगामा है क्यूं बरपा

बाहरी और नए उम्मीदवारों को लेकर पार्टियों में अंदरूनी...

सरकारी बैंकों से सरकार को होने वाली है 15,000 करोड़ रुपये की कमाई

देश 12 सरकारी बैंकों से केंद्र सरकार को मोटी...

पंजाब में भी नहीं बनी बात, अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा

ओडिसा में बात बिगड़ने के बाद अब पंजाब में...