- मृतक के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
- 65 वर्षीय बुजुर्ग और 22 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम
मेरठ। कोरोना संक्रमण के चलते गुरूवार को मेडिकल और दिल्ली के एक हॉस्पिटल में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा 17 हो गया है। उध्र, एक दिन में हुई दो मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मचा है। मरने वालों में ईश्वरपूरी की फूल मंडी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग थे, जिनका 11 मई से लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। रात दो बजे हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। वहीं दूसरा मृतक अहमदनगर निवासी 22 वर्षीय युवक है, जिसे एक मई को दिल्ली रफर किया गया था। वह लोकनायक अस्पताल में भर्ती था। युवक के परिजनों ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हें मौत की जानकारी हुई।
उनका आरोप है कि युवक की मौत 10 मई को ही हो गई थी, इसके बावजूद न तो उन्हें जानकारी दी गई और न ही मेरठ के स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तरफ से कुछ बताया गया। युवक के परिजनों का कहना है कि उन्हें पहले से ही मौत की आशंका थी। तीन दिन से वे युवक से फोन पर बात नहीं कर पा रहे थे। शहर विधायक रफीक अंसारी ने बताया कि उन्होंने बुधवार को प्रमुख सचिव से भी इसकी शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि शव को दिल्ली से मेरठ लाने की अनुमति भी नहीं मिल रही है। बताते चलें कि कोरोना मरीजों की संख्या 274 तक पहुंच गई है जो लगातार बढ़ रही है।