- दुनिया में सबसे ज्यादा अमेरिका में हुई कोरोनाआउटब्रेक से डेथ
- 71,078 लोगों की डेथ हो चुकी है अमेरिका में कोरोनावायरस की जद में आने से
अमेरिका।अमेरिका में अब तक इस महामारी ने 71 हजार से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है, जो दुनिया भर से दर्ज वायरस से हुए लोगों की मौतों का एक चौथाई से अधिक है. ऐसे में यहां की जनता महामारी से निपटने में नाकामी के चलते फेडरल सरकार से नाराज हैं.
ट्रंप का दावा, हमनें झेल लिया बुरा दौर
डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस को मात दे रहा है, लाखों अमेरिकी लोग लंबे वक्त से घरों में हैं जिसकी वजह से हमें जीत मिल रही है. आज हजारों अमेरिकी लोगों की जान बचाई जा चुकी है, अब धीरे-धीरे अमेरिका को खोलने का काम शुरू होगा.अमेरिकी राष्ट्रपति का ये बयान तब आया है, जब पिछले चौबीस घंटे में एक बार फिर अमेरिका में कोरोना से मरने वालों के आंकड़े में उछाल देखने को मिला है. पिछले चौबीस घंटे में अमेरिका में 2333 लोगों की जान चली गई है, जिसके साथ कुल मरने वालों का आंकड़ा 71 हजार के पार हो गया है.
173 साल पुराना कर्ज उतार रहे
कोरोना से जूझ रहे कुछ अमेरिकी लोगों को 173 साल पहले किए मदद की वजह से पैसे मिल रहे हैं.बात 1847 की है. नेटिव अमेरिकी ने ग्रेट पोटैटो महामारी के दौरान आयरलैंड के लोगों को 170 डॉलर की मदद भेजी थी. ये रकम आज के हिसाब से देखें तो करीब 5000 डॉलर (3.7 लाख रुपये) होती है.173 साल पहले मदद पाने वाले आयरलैंड के लोग अब नेटिव अमेरिकी कम्यूनिटी को कोरोना वायरस के दौरान मदद कर रहे हैं. यह कम्यूनिटी कोरोना से काफी अधिक प्रभावित है.वाजो नेशन के 40 फीसदी लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं है और 10 फीसदी के लोगों के घरों में बिजली भी नहीं है.
किस देश में कितने केस
यूएस 1204475
स्पेन 219,329
इटली 213013
यूके 196243
फ्रांस 170,694
जर्मनी 167007
रशिया 155,370
किस देश में कितनी मौतें?
यूएस 71,078
स्पेन 25613
इटली 29315
यूके 29501
फ्रांस 25,537
जर्मनी 6993
रशिया 1451
सोर्स: (सीएसएसई डेटा दोपहर 1:27 बजे तक)