नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक, देश में कोरोना सकारात्मक मामलों की कुल संख्या बढ़कर 40,263 हो गई, जिसमें 28,070 सक्रिय मामले हैं।
यही नहीं पिछले 24 घंटे में बेहद तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले में वृद्धि हुई है। कल से आज तक देश भर में कोरोना के रिकॉर्ड 2467 मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हुई है।
इसके अलावा, 10887 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक देश में 1306 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार शाम को यह आंकड़ा जारी की है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण की चपेट में लोगों की सुरक्षा में लगे अर्धसैनिक बल के जवान भी तेजी से आ रहे हैं। दिल्ली के जामा मस्जिद क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के साथ तैनात बीएसएफ कंपनी की 126 बटालियन के 25 से अधिक बीएसएफ जवान आज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह BSF में अब तक कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 42 है जिसमें 126 बटालियन कंपनी के 31 मामले भी शामिल हैं।