गोरखपुर के कैंपियरगंज के ठाकुर नगर के मोहलीपुरवा टोला में एक बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. शनिवार को उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. बीते शुक्रवार को उनकी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सूचना के बाद मोहलीपुरवा टोला को चारों तरफ से सील कर दिया गया था. एसडीएम मनोज कुमार तिवारी, तहसीलदार शशि भूषण पाठक पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचकर बुजुर्ग के संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटीन की सलाह दी थी.
मुंबई से बीमारी होकर आए थे
बताया जा रहा है कि मोहलीपुरवा टोली के निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग बीते रविवार की रात मुंबई से बीमारी की हालत में घर पहुंचे थे. जानकारी होने पर हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम गांव के पांच लोगों समेत बुजुर्ग और उनकी पत्नी को जांच के लिए सीएचसी बनकटी लेकर गए. उन सभी की जांच के लिए सैंपल लिया गया था. उनमें से बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
गोरखपुर में बस्ती मंडल में 17 पॉजिटिव
गोरखपुर-बस्ती मंडल में 17 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सबसे ज्यादा चार मरीज सिद्धार्थनगर और गोरखपुर में मिले हैं. तीन महराजगंज और तीन संतकबीरनगर में मिले हैं.बस्ती में दो और देवरिया में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है. अब दोनों मंडलों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 147 पहुंच गई है.