लखनऊ में कैसरबाग इलाक़े के मछली मोहाल में बुधवार को एक ही परिवार के पांच नए कोरोना संक्रमितों समेत छह नए मरीज मिले जिसके बाद प्रशासन ने पूरे कैसरबाग इलाके को सील कर दिया और किसी भी तरह के आवागमन पर रोक लगा दी गई है।
क़ैसरबाग़ बस अड्डे से अमीनबाद की ओर जाने वाली रोड समेत पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है । इस परिवार की एक महिला सुल्तानपुर में भर्ती है, जबकि उसकी बेटी मंगलवार को पॉजिटिव पाई गई थी। बुधवार को इनका पड़ोसी भी कोरोना की चपेट में आ गया। इसके साथ राजधानी में मरीजों की संख्या 253 हो गई है, जिसमें 170 यहां के मूल निवासी हैं।
03 अप्रैल को यहां तीन मरीज मिले थे। इसके बाद पांच अप्रैल को कैसरबाग में चार मरीजों के साथ मछली मोहाल में 13 साल की बच्ची पॉजिटिव मिली थी। इसकी मां बाराबंकी की रहने वाली है और सुल्तानपुर में भर्ती है।