कोरोना वायरस के बारे में रोज नए नए दावें हो रहे है.दरअसल कोरोना वायरस रोज लक्षण बदल रहा है.वायरस के 5 म्युटेशन यानी आनुवंशिक लक्षण मिले थे. कोरोना के लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत आदि जैसे लक्षण शामिल थे, लेकिन अब इसके और नए लक्षण भी सामने आए हैं. अमेरिका की हेल्थ प्रोटेक्शन एजेंसी सेंटर्स ऑफर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन यानी सीडीसी ने कोरोना वायरस के नए लक्षण बताए हैं जिनमें ठंड लगना, ठंड लगने के साथ लगातार कंपकंपी, मांसपेशियों में दर्द, सिर दर्द, गले में खराश और स्वाद/गंध का अहसास न होना शामिल हैं. इन छह लक्षण के सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल नौ लक्षण हो गए हैं.
क्या होती परेशानी?
कोरोना वायरस से संक्रमित शख्स को कई तरह की परेशानियां होती हैं जिनमें हल्के बुखार से लेकर सांस लेने में तकलीफ तक शामिल हैं. आमतौर पर कोरोना वायरस के लक्षण 2-14 दिनों बाद दिखाई देते हैं.सीडीसी के मुताबिक यदि किसी को सांस लेने में तकलीफ है, सीने में दर्द या होंठ या चेहरे पर लगातार दर्द हो रहा है या भारीपन महसूस हो रहा है या भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है तो तुरंत डॉक्टर से दिखाना चाहिए