सिविल लाइन इलाके में सूरजकुंड स्थित बैंक को बद कराकर पूर स्टाफ को किया गया क्वारंटीन
मेरठ के पाॅश इलाके सिविल लाइन के सूरजकुंड में एक बैंक असिस्टेंट कोरोना संक्रमित मिली है. एहतियातन प्रशासन ने बैंक बंद करा दिया है और स्टाफ को क्वारंटीन कराया गया है. बैंक को सैनेटाइज किया जाएगा और गुरुवार को सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया है. रिपोर्ट अभी नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक, बैंक की असिस्टेंट मैनेजर के पिता और परिजनों को बीती 1 मई को मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया था.
कोरोना संक्रमण का केंद्र बनी मंडी बंद
कोरोना संक्रमित रोगियों का केंद्र बनी दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी को लेकर कमिश्नर ने नाराजगी जताई थी.अफसरों के मुताबिक, अब मेरठ में तीन माह तक जागृति विहार एक्सटेंशन में सब्जी मंडी रहेगी. कमिश्नर अनीता मेश्राम और आईजी प्रवीण कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया.प्रशासन का मानना है कि मैदान चारों ओर से खुला होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सही ढंग से कराया जा सकेगा. प्रशासन यहां तीन गेट बनाने पर विचार कर रहा है. वहीं, रात के समय लाइट की व्यवस्था के निर्देश दिए गए. मंडी लगने के समय को बढ़ाने पर भी विचार किया गया जिससे भीड़ कम पहुंचे.
मास्क पहने है कि चेक करेगी पुलिस
मंडी में आने वाले लोग मास्क पहने है कि नहीं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है कि नहीं.पुलिस चेक पोस्ट भी बनाया गया है. इसके लिए मैदान के चारों स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए सर्विलांस सेट और लाउडस्पीकर दिए जाएंगे. मेडिकल एसओ ने सुरक्षा व्यवस्था की प्लानिंग कर एडीएम सिटी को पूरी जानकारी दी. गुरुवार दोपहर में सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने का काम चल रहा है.
मंडी का क्या होगा शेड्यूल
- सैटरडे को रात 8 बजे से तड़के 3 बजे तक मंडी खुलेगी
फ्रूट मंडी सुबह 5 से पूर्वान्ह 11 बजे तक
खाद्यान्न वाली गल्ला मंडी दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक खुलेगी
-रविवार को साप्ताहिक बंदी, जानकारी नवीन मंडी व्यापार एसोसिशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता और संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए मंडी समिति और जिला प्रशासन की ओर से भी सूचना व्यापारियों को भेजी गई है. देहरादून नहीं भेजी गई सब्जी
कोरोना के सेंटर में तब्दील हो चुकी दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी से शहर-देहात समेत आसपास के शहरों से लेकर देहरादून तक सब्जी की आपूर्ति होती है. बुधवार से मंडी बंद होने से खतौली, मीरापुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, नजीबाबाद, हरिद्वार, ज्वालापुर, देहरादून को सब्जियों की आपूर्ति नहीं हुई. मंडी बंद रहने से अभी दो दिन शहर समेत आसपास के जिलों में फल, सब्जी और अनाज मंडी से थोक दुकानदारों को आपूर्ति नहीं होगी.