नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान 5,475 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या साढ़े पांच लाख के पार 5.51 लाख से अधिक हो गयी लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ मरीजों की संख्या भी पांच लाख के पार पहुंच गयी है।
गुरुवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,51262 हो गयी है तथा इस दौरान 91 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 8811 पहुंच गया। मौत के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर आ गया है।
इस अवधि में 4,937 लोगों के स्वस्थ होने से राेगमुक्त लोगों की संख्या 5,03,717 हो गयी है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 91.37 फीसदी पहुंच गयी है।
दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मामले बढ़कर 38,734 पहुंच गये जाे बुधवार को 38,287 थे। चिंता की बात दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में वृद्धि भी है और अब तक 5156 निषिद्ध क्षेत्र घोषित किये जा चुके हैं।