- अब जिले में हॉटस्पॉट की संख्या 44 हो गई है।
- मेरठ में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 262 हो गई।
मेरठ जनपद में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज मंगलवार को दो और नए मरीज मिले हैं। अब जनपद में संक्रमितों की संख्या 262 हो गई है। आज एक कोरोना संक्रमित सराय जीना से मिला तो दूसरा संक्रमित कसेरू खेड़ा का है।
पांच नए हॉट स्पॉट बनाए गए
कोरोना संक्रमण के लगातार मिल रहे मरीजों के बाद पुलिस प्रशासन और स्वास्थ विभाग की नींद उड़ी हुई है। डीएम अनिल ढींगरा के निर्देश पर प्रशासन ने तेजगढ़ी समेत पांच नए हॉटस्पॉट बनाए हैं। डीएम के आदेशनुसार सभी हॉटस्पॉटों पर दो-दो मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। प्रशासन और पुलिस ने सभी हॉटस्पॉट को सील कर दिया है। अग्रिम आदेश के बिना किसी भी प्रकार का कोई भी आवागमन नहीं हो सकेगा।
हस्तिनापुर क्षेत्र के जलालपुर गांव को पहला हॉटस्पॉट बनाया गया है। गांव बहसूमा को दूसरा हॉटस्पॉट बनाया गया है। दौराला क्षेत्र के पनवाड़ी को तीसरा हॉटस्पॉट बनाया गया है। ब्रह्मपुरी क्षेत्र के भगवतपुरा को चौथा हॉटस्पॉट बनाया गया है। मेडिकल क्षेत्र के तेजगढ़ी को पांचवां हॉट स्पॉट बनाया गया है।