Wuhan Corona Cases: वुहान में फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, लोगों पर लगने लगी पाबंदियां

वुहान। चीन में फिर से कोरोना संक्रमण ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। कोरोना की शुरुआत वुहान शहर से ही हुई थी और अब ये एक बार फिर वुहान में बढ़ने लगा है। वुहान में कोरोना के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। आज बुधवार को वुहान शहर में व्यवसायों और सार्वजनिक परिवहन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। 10 लाख आबादी वाले जियांगक्सिया जिले को शटडाउन कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, प्रशासन के अनुसार, जियांगक्सिया जिले के शहरी इलाके में बुधवार से तीन दिन के लिए अस्थायी नियंत्रण उपायों को लागू किया है। लाकडाउन लगने के आदेश दे दिए गए है। जिले के सिनेमा हाल, बार और कई स्थानों को बंद कर दिया है। इसी के साथ ही बड़े आयोजनों पर रोक लगा दी है। सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने के निर्देश दिया है । सभी प्रकार की धार्मिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। लोगों को शहर ना छोड़ने के सलाह दी है।
Read also: दिल का दौरा कब पड़ेगा बताएगी Artificial Intelligence
बता दें कि चीन में कोरोना संक्रमण महामारी रोकथाम के लिए जीरे- कोविड पालिसी पर जोर दिया गया है। गौरतलब है इस फैसले से चीन में कोरोना वायरस को नियंत्रण करने में मदद तो मिली लेकिन सख्त प्रतिबंध के कारण से चीन की जनता परेशान हो गई है। जीरे- कोविड पालिसी ने चीन में आर्थिक गतिविधियों से लेकर आवाजाही तक पूरी तरह से ठप हो गयी थी। बता दें कि भले ही चीन इस नियम को लेकर अपनी पीठ थप-थपा रहा है लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस नीति की आलोचनी की है।